दर्दनाक सड़क हादसा: बस और दो कारों की जोरदार टक्कर में चार की मौत, तीन घायल…क्षेत्र में शोक की लहर

डीडवाना-कुचामन: जिले के परबतसर कस्बे में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र को शोक में डाल दिया. हनुमानगढ़–किशनगढ़ मेगा हाईवे पर स्थित आईटीआई कॉलेज के सामने एक स्लीपर बस और दो कारों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक मासूम बच्ची समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह हादसा करीब दोपहर 2 बजे हुआ जब डीडवाना से किशनगढ़ की ओर जा रही स्लीपर बस के सामने एक कार ने अचानक ओवरटेक करने की कोशिश की. इसी दौरान सामने से आ रही दूसरी कार से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर के बाद दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, जिनमें से एक कार सीधी बस से जा टकराई. हादसे के बाद कई लोग कार में फंस गए.

सूचना मिलते ही परबतसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को कार से बाहर निकालकर तत्काल परबतसर के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक अन्य घायल ने अजमेर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. बाकी तीन घायलों को गंभीर हालत में अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय रेफर किया गया है.

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान इस प्रकार हुई-

पन्नी (24) पत्नी गणेशाराम, निवासी कोलिया, थाना डीडवाना.
सुभाष (20) पुत्र शीशपाल, निवासी ओमपुरिया, हनुमानगढ़, हाल निवासी गांधीधाम, अजमेर.
शीशपाल (50) पुत्र चंद्राराम, निवासी ओमपुरिया, हनुमानगढ़.
राधेश्याम (32) पुत्र लक्ष्मणराम, निवासी मेलानिया, जिला सीकर.

गंभीर रूप से घायल

तुलसीदेवी (45) पत्नी शीशपाल, निवासी ओमपुरिया, हनुमानगढ़.
परी (02) पुत्री गणेशाराम, निवासी ओमपुरिया, हनुमानगढ़.

हादसे की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार जैन मौके पर पहुंचे और घायलों का हाल जाना. जाम की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तीनों वाहनों को क्रेन की सहायता से हटाया गया और यातायात बहाल किया गया.

घटना की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. सोशल मीडिया पर रालोपा प्रमुख हनुमान बेनीवाल सहित कई नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. मृतकों के शवों को परबतसर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पोस्टमार्टम परिजनों के पहुंचने के बाद किया जाएगा.

Advertisements
Advertisement