उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें दो बाइक सवार युवकों की बाइक सड़क किनारे मौजूद पेड़ से टकरा गई. जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां पर इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चहलवा के मंगलपुरवा गांव निवासी युवक सर्वेश 19 पुत्र कन्हई अपने साथी संतोष 18 पुत्र बेफई के साथ मंगलवार की रात को 9 बजे गिरिजापुरी पेट्रोलपंप पर बाइक में पेट्रोल भरवाने गया था इस दौरान वापस घर लौटते समय उसकी बाइक जमुनिहा गांव के निकट अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिससे दोनों बाइक सवार युवक घायल हो गए. राहगीरों ने सूचना एम्बुलेंस को दी.
एम्बुलेंस कर्मी ईएमटी मनमोहन वर्मा व पायलट प्रेम किशोर ने बताया कि दोनों की हालत गंभीर देखते हुए पड़ोसी जनपद लखीमपुर खीरी के नज़दीकी सीएचसी पर उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान घायल सर्वेश की मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल संतोष का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है.