बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच में झिगहा घाट इलाके में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दिया. हादसे में बाइक सवार रिश्ते में चाचा और भतीजा की मौके पर ही मौत हो गई. रामगांव थाना क्षेत्र में स्थित साईं पुरवा इलाके के रहने वाले सियाराम रिश्ते के भांजे अर्जुन के साथ मंगलवार की सुबह मोटरसाइकिल से गोंडा जनपद में स्थित बराबतपुर धाम जा रहे थे.
जब वह लोग शहर में स्थित आरटीओ ऑफिस बाईपास के पास स्थित बड़े हनुमान मंदिर के पास पहुंचे तभी एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हादसे के पश्चात वाहन चालक मौके से फरार हो गया.
आसपास के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को तत्काल दी जानकारी पर मौके पर पहुंचे. पुलिसकर्मी जब तक उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजते
तब तक मौके पर ही दोनों की मौत हो गई सड़क हादसे के पश्चात मौके पर काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ भी एकत्र हो गई.
जानकारी पाकर रोते बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं अचानक हुए सड़क हादसे में मौत से दोनों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस के द्वारा घटना की जांच की जा रही है.