हाथरस में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार की टक्कर से महिला की मौत, पति गंभीर

 

Advertisement

हाथरस: सिकंदराराऊ क्षेत्र में कासगंज रोड पर नगला जलाल बिजली घर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना रविवार शाम करीब 6:30 बजे हुई, जब एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी.

मृतका की पहचान अलीगढ़ के थाना बरला क्षेत्र के गांव फुसावली निवासी 38 वर्षीय अनीता के रूप में हुई है. हादसे के वक्त वह अपने पति ओंकार सिंह के साथ अपनी ससुराल से मायके जा रही थीं. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने अनीता को मृत घोषित कर दिया. ओंकार सिंह का इलाज जारी है, और उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

र्घटना के बाद कार चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है और आरोपी चालक की तलाश में जुटी हुई है. वहीं, मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisements