करौली में दर्दनाक सड़क हादसा: स्कूटी सवार महिला डॉक्टर को ट्रॉले ने कुचला, मौके पर मौत, साथी बोले- सबकी चहेती थी वो

राजस्थान के करौली से दुखद खबर सामने आई है. यहां सड़क हादसे में महिला डॉक्टर की मौत हो गई. घटना करौली जिला मुख्यालय के पास सेंट जॉन्स स्कूल की है. यहां सामने से तेज रफ्तार ट्रॉले ने स्कूटी सवाल महिला चिकित्सक डॉक्टर दीक्षा सिरोही को कुचल दिया. इससे महिला डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई. उनकी मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर है.

डॉ. दीक्षा सिरोही (असिस्टेंट प्रोफेसर, एनेस्थीसिया) करौली मेडिकल कॉलेज में पदस्थ थीं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डॉ. दीक्षा अपनी स्कूटी से कॉलेज जा रही थीं. इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रॉले ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही वह सड़क पर गिर गईं और ट्रॉले का पहिया सीधे उनके सिर पर चढ़ गया. हादसा इतना भीषण था कि उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

सदमे में डॉक्टर दीक्षा के परिजन

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आसपास मौजूद लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थ. सूचना पर अस्पताल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने फिर मृतका के परिजनों को सूचना दी. परिजन अपनी बेटी की मौत की खबर सुनकर सदमे में हैं.

सबकी फेवरिट थीं डॉक्टर दीक्षा

पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद ट्रॉला चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. वाहन नंबर के आधार पर चालक की तलाश जारी है. डॉ. दीक्षा सिरोही के निधन की खबर से करौली मेडिकल कॉलेज और चिकित्सा जगत में शोक की लहर है. सहकर्मी डॉक्टरों ने कहा कि वह न केवल एक कुशल चिकित्सक थीं, बल्कि अपने मिलनसार और संवेदनशील स्वभाव के कारण सभी की प्रिय थीं. उनका अचानक इस तरह से जाना चिकित्सा क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है.

Advertisements
Advertisement