राजस्थान के करौली से दुखद खबर सामने आई है. यहां सड़क हादसे में महिला डॉक्टर की मौत हो गई. घटना करौली जिला मुख्यालय के पास सेंट जॉन्स स्कूल की है. यहां सामने से तेज रफ्तार ट्रॉले ने स्कूटी सवाल महिला चिकित्सक डॉक्टर दीक्षा सिरोही को कुचल दिया. इससे महिला डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई. उनकी मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर है.
डॉ. दीक्षा सिरोही (असिस्टेंट प्रोफेसर, एनेस्थीसिया) करौली मेडिकल कॉलेज में पदस्थ थीं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डॉ. दीक्षा अपनी स्कूटी से कॉलेज जा रही थीं. इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रॉले ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही वह सड़क पर गिर गईं और ट्रॉले का पहिया सीधे उनके सिर पर चढ़ गया. हादसा इतना भीषण था कि उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
Advertisements