श्योपुर में दर्दनाक सड़क हादसा : मजदूरी कर घर वापस लौट रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल

श्योपुर : जिले की मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भोगिका तिराहा पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार तीन लोग सड़क पर गिरकर घायल हो गए. गंभीर घायल अवस्था में एक युवक की तड़प तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई.घटना की सूचना मिलने के बाद सामरसा चौकी प्रभारी ब्रजराज सिंह यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को श्योपुर के जिला अस्पताल के लिए रेफर कराया. जहां घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जारी बना हुआ है.

Advertisement

सामरसा चौकी प्रभारी ब्रजराज सिंह यादव ने बताया कि तीनों युवक धर्मपुरी राजस्थान के रहने वाले है. जो श्योपुर में तार फेसिंग मजदूरी का काम करने के लिए आए थे और बह अपने गांव धर्मपुरी राजस्थान लौट रहे तभी मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भोगिका तिराहा पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई,दो युवक घायल है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना बीती रात की है.

 

राजस्थान से श्योपुर मजदूरी करने पहुंचे थे तीनों युवक

सामरसा चौकी प्रभारी ब्रजराज सिंह यादव ने बताया कि शिब्बू सिंह पुत्र महावीर गुर्जर उम्र 23 साल निवासी धर्मपुरी. धरमू मीणा पुत्र रामकिशोर मीणा उम्र 23 साल निवासी धर्मपुरी और पूरन गुर्जर पुत्र जगन्नाथ गुर्जर उम्र 26 साल निवासी ग्राम धर्मपुरी राजस्थान श्योपुर में तार फेसिंग मजदूरी का काम करने के लिए आए थे.तभी बह श्योपुर से अपने गांव धर्मपुरी राजस्थान लौट रहें थे.तभी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. जिससे पूरन गुर्जर की दर्दनाक मौत हो गई. दो घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. मृतक का आज पोस्टमार्डम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements