सीधी में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार बल्कर की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, चालक फरार

सीधी: ज़िले के देवनाढ़ इलाके में शनिवार शाम करीब 4 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ग्राम अमरपुर निवासी गोविंद सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, गोविंद सिंह किसी काम से बाइक द्वारा सीधी शहर की ओर जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बल्कर वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार गोविंद सिंह सड़क पर दूर जा गिरे और उन्हें गंभीर चोटें आईं. टक्कर मारने के बाद बल्कर वाहन का चालक मौके से वाहन सहित फरार हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही देवनाढ़ चौकी प्रभारी भूपेंद्र बागरी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही आम हो गई है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना रहता है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है. चौकी प्रभारी भूपेंद्र बागरी ने बताया कि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी वाहन चालक की पहचान की जा सके. उन्होंने यह भी कहा कि पीड़ित को हर संभव चिकित्सकीय सहायता मुहैया कराई जा रही है.

Advertisements