सिंगरौली : जिले के कोतवाली थाना के शासन गांव में बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर हो जाने के बाद बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है, वही पीछे बैठे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है वहीं घटना के बाद से ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर सहित फरार हो गया है घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने मौके पर पहुंचकर सड़क पर जाम लगा दिया.
उनकी मांगे हैं कि ट्रैक्टर चालक को पकड़ा जाए इसके बाद ही शव उठेंगा. कई घंटे तक हंगामे की स्थिति बनी रही और देर शाम को परिजनों ने शव उठाने दिया.
घटना का यह पूरा मामला शासन गांव का है जहां बीजपुर उत्तर प्रदेश से सिंगरौली जिले के बैढ़न इलाके में आ रहे श्याम बिहारी केवट और उनका एक साथी जा रहे थे जैसे ही उनकी बाइक शासन गांव की रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंची, अचानक सामने से अनियंत्रित आ रहे एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार श्याम बिहारी केवट को जोरदार ठोकर मार दी.
ठोकर इतनी तेज थी की घटना स्थल पर ही श्याम बिहारी केवट की दर्दनाक मौत हो गई. तो वहीं बाइक के पीछे बैठे एक अन्य साथ ही को स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल में भेज कर उपचार शुरू कर दिया. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस को भी दी और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची.
हालांकि कोतवाली पुलिस जब तक मौके पर पहुंची, उससे पहले मृतक श्याम बिहारी केवट के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए और उन्होंने शव उठाने से साफ मना कर दिया उनकी मांग थी कि ट्रैक्टर चालक आरोपी को पकड़ा जाए, साथ ही अन्य सहायता राशि दिलाई जाए.
हालांकि स्थित की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल भी घटना स्थल पर भेज दिया गया देर शाम परिजनों ने पुलिस की बात मानते हुए शव को पीएम करने के लिए जिला चिकित्सालय ले गए वहीं सीएससी पुन्नू सिंह ने कहा कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.