सीधी : जिला अंतर्गत ग्राम टिकरी के ढाबा के समीप बुधवार दोपहर करीब 2:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के वक्त एक बाइक पर तीन सगे भाई-बहन – शनि साकेत, अनुज साकेत और आशा साकेत सवार थे, जो सीधी से निमंत्रण खाकर अपने गांव टिकरी लौट रहे थे.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचानक सामने से आ रही दूसरी बाइक ने तेज रफ्तार में टक्कर मार दी, जिससे तीनों लोग सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए। हादसे के तुरंत बाद मौके पर 108 एंबुलेंस बुलाई गई, जिससे तीनों घायलों को जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार तीनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है और उनका इलाज जारी है.
इस हादसे की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद दूसरा बाइक चालक अपनी बाइक समेत मौके से फरार हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही टिकरी चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. पुलिस द्वारा अज्ञात बाइक सवार की तलाश शुरू कर दी गई है.
गौरतलब है कि यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब घायल लोग किसी पारिवारिक आयोजन से लौट रहे थे. इस हादसे ने न केवल पीड़ित परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है, बल्कि इलाके के लोगों को भी झकझोर कर रख दिया है. अब सभी की निगाहें पुलिस की कार्यवाही और घायल युवकों के स्वास्थ्य पर टिकी हुई हैं.