दर्दनाक सड़क हादसा: दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में युवक गंभीर घायल, आरोपी बाइक सवार मौके से फरार

 

Advertisement1

Madhya Pradesh: सीधी जिले के देवरी छादा इलाके में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो मोटरसाइकिलें आमने-सामने टकरा गईं. इस हादसे में ग्राम दियाडोल निवासी 28 वर्षीय विकास पनिका गंभीर रूप से घायल हो गया. विकास मड़वास की ओर अपनी नानी के घर जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से तेज़ रफ्तार में आ रही मोटरसाइकिल से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विकास सड़क पर गिर पड़ा और उसके सिर व सीने में गंभीर चोटें आईं.

हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद विकास को गंभीर हालत में जिला अस्पताल सीधी लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। सिर पर गहरी चोट और छाती में गंभीर घाव होने के चलते उसे निगरानी में रखा गया है.

हैरानी की बात यह है कि दुर्घटना के बाद दूसरा बाइक सवार मौके से भाग निकला और अपने वाहन को भी साथ ले गया। यह लापरवाही न केवल गैरकानूनी है, बल्कि मानवता के खिलाफ भी मानी जा रही है.

पूरे मामले की जानकारी मिलने पर चौकी प्रभारी आरपी मांझी जिला अस्पताल पहुंचे और घायल युवक से पूछताछ कर प्रारंभिक जानकारी जुटाई। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच के लिए संबंधित थाने को सौंप दिया गया है. फिलहाल पुलिस फरार आरोपी बाइक चालक की तलाश में जुट गई है.

Advertisements
Advertisement