रीवा : प्रेम, धर्मांतरण और गर्भपात की दर्दनाक दास्तां – आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

रीवा  बिछिया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक मुस्लिम युवती ने अपने जीवन में हुए गंभीर धोखे की शिकायत की है. युवती का कहना है कि एक युवक ने उसे प्रेम जाल में फंसाकर पहले मंदिर में शादी की, फिर जब उसकी असलियत सामने आई, तो उसका जीवन बर्बाद हो गया.

पीड़िता ने बताया कि उसकी मुलाकात पंकज चौरसिया से न्यायालय में हुई थी. दोनों का पहले से वैवाहिक विवाद चल रहा था. बातचीत के दौरान पंकज ने शादी का प्रस्ताव रखा और उसे झांसे में लेकर हिंदू रीति-रिवाज से रामसागर मंदिर में शादी कर ली. युवती ने अपना धर्म परिवर्तन करके हिंदू धर्म अपनाया और युवक के साथ रहना शुरू कर दिया.

युवती ने बताया कि शुरुआती दिनों में सब कुछ सामान्य था. उसने अपनी नौकरी से अर्जित धन का उपयोग घर की जरूरतों को पूरा करने में किया. लेकिन बाद में उसे पता चला कि पंकज का किसी और के साथ अनैतिक संबंध है. इसके अलावा, पंकज की पहली पत्नी से भी इसी कारण विवाद हुआ था.

पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब उसने इन सब बातों का विरोध किया, तो पंकज और उसके परिवार ने उसके साथ मारपीट की. इस दौरान वह गर्भवती थी, लेकिन हिंसा के चलते उसका गर्भपात हो गया. पीड़िता ने कहा,मैंने अपने बच्चे को खो दिया.

युवती ने बताया कि पंकज ने उसे धोखे में रखकर शादी की. उसने यह भी आरोप लगाया कि पंकज की पहली शादी अभी तक न्यायालय में विचाराधीन है और तलाक नहीं हुआ है. ऐसे में दूसरी शादी करना कानूनन अपराध है.

पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement