सागर : जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 17 वर्षीय छात्र कृष्णा अहिरवार ने अज्ञात कारणों के चलते घाट पिपरिया पुल से छलांग लगा दी. ऊंचाई से गिरने के कारण वह पत्थरों से टकराया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
घटना का विवरण
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही छात्र ने पुल से छलांग लगाई, आसपास मौजूद लोग तुरंत उसकी मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
आत्महत्या का कारण रहस्य बना
छात्र के परिवारवालों ने बताया कि वह घूमने की बात कहकर घर से निकला था और उससे पहले किसी भी तरह का पारिवारिक विवाद नहीं हुआ था. ऐसे में परिजन इस घटना से बेहद स्तब्ध हैं कि आखिर उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया.
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि छात्र ने आत्महत्या क्यों की। घटना के बाद से ही परिवार में मातम पसरा हुआ है और परिजन गहरे सदमे में हैं.