राजस्थान के कोटा में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां जिस पत्नी की सेवा के लिए एक अधिकारी ने तीन साल पहले वीआरएस लिया, उसी वीआरएस पार्टी में पत्नी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. इस घटना से जश्न के माहौल में देखते ही देखते मातम पसर गया. मामला कोटा में डकनिया का है. इस खबर को सुनकर हर कोई हैरान है. कानो कान और सोशल मीडिया पर इस घटना की खूब चर्चा हो रही है.
दरअसल दादावाड़ी में रहने वाले सेंट्रल वेयर हाउस में मैनेजर देवेंद्र कुमार की पत्नी हार्ट पेशेंट थीं. वह नौकरी में रहते हुए पत्नी के स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान नहीं दे पा रहे थे. ऐसे में रिटायरमेंट के वास्तविक समय से तीन साल पहले ही वीआरएस ले लिया था. उन्होंने तय किया था कि अब वह 24 घंटे अपनी पत्नी के साथ रहेंगे और उनकी सेवा करेंगे. मंगलवार की शाम को उनकी विदाई पार्टी का आयोजन किया गया था.
विदाई पार्टी में आया चक्कर, हो गई मौत
इस पार्टी में वह अपनी पत्नी और कुछ रिश्तेदारों के साथ शामिल हुए थे. लोग उन्हें बधाई और गिफ्ट दे रहे थे. अब नीयति का खेल देखिए. इस पार्टी के दौरान ही उनकी पत्नी उन्हें माला पहनाने के लिए उठीं और माला पहनाने के बाद पीछे हटते हुए अपनी कुर्सी पर बैठ गईं. इतने में उन्हें चक्कर आया और देखते ही देखते वह जमीन पर गिर पड़ीं. आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है.
वायरल हो रहा वीडियो
इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि लोग आ रहे हैं और देवेंद्र कुमार को जीवन के नए पड़ाव की बधाई दे रहे हैं. कोई उन्हें माला पहना रहा है तो कोई गिफ्ट दे रहा है. इस दौरान खूब हंसी मजाक का भी दौर चलता है. इस दौरान देवेन्द्र कुमार के दोस्त उनके साथ बिताए पलों को सबके साथ साझा कर रहे हैं. इतने में यह घटना हो जाती है. इस घटना से पूरा शहर स्तब्ध है.