उत्तर प्रदेश : श्रावस्ती जनपद के इकौना थाना क्षेत्र के में एक हादसे में आंगनबाड़ी सहायिका की मौके पर ही मौत हो गई
घटना भिनगा – इकौना के भामेपारा पुल के पास हुई मृतका की पहचान शांति देवी के रूप में हुई है जो आंगनवाड़ी में सहायिका बताई जा रही है.
शांति देवी अपने बेटे सर्वेश कुमार के साथ बाइक पर इकौना बैंक से पैसे निकालने जा रही थी भामेपारा पुल पर पहुंचते ही बाइक अनियंत्रित हो गई वहीं हादसे में शांति देवी बाइक से सड़क पर ही गिर गई जिसके चलते उनके सिर में गंभीर चोट आई और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई बाइक चला रहा बेटा सर्वेश सुरक्षित है शांति देवी नवीन मॉडर्न थाना श्रावस्ती क्षेत्र के मलना खासियरी गांव के रहने वाली थी वह गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के पद पर कार्यरत थी सर्वेश ने बताया कि वह मजदूरों को भुगतान करने के लिए बैंक से पैसे निकालने जा रही थी.
उन्होंने यह भी बताया कि उनकी मां पिछले 5 महीने से बीमार चल रही थी और उनको दवा भी लेनी थी सूचना पाकर मौके पर पहुंची इकौना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है शांति देवी के परिवार में तीन बेटे और तीन बेटियां हैं जिनमें से एक बेटे की शादी हो गई है दर्दनाक हादसे के चलते परिवार में कोहराम मच गया है.