बलौदाबाजार के ग्राम जर्वे में स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा पर पेंट लगाने के मामले में विधायक संदीप साहू ने एसडीएम दीपक निकुंज को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया। विधायक ने कहा कि अज्ञात व्यक्ति ने महापुरुषों की प्रतिमा पर पेंट लगाकर अपवित्र किया। यह घटना क्षेत्र में रोष का कारण बनी।
विधायक ने कहा कि अपराधी किसी समाज या रिश्तेदारी का नहीं होता। उन्होंने ग्रामीणों की प्रशंसा की जिन्होंने इस उकसावे की घटना के बाद भी शांति बनाए रखी। विधायक ने कहा कि यह घटना गांव में अशांति फैलाने की नाकाम कोशिश थी।
सडीएम को सौंपे ज्ञापन में आरोपी पर कड़ी कार्रवाई और जमानत रोकने की मांग की गई है। साथ ही प्रशासन से गांव में सौहार्द बनाए रखने की पहल करने का अनुरोध किया गया है। विधायक ने चेतावनी दी कि समाज में फूट डालने वाले तत्वों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एसडीएम दीपक निकुंज पलारी ने कुर्मी समाज और ग्रामीणों के संयम की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने शांति और सहनशीलता की मिसाल पेश की है। गांव की इज्जत और समाज का सम्मान बनाए रखने के लिए धन्यवाद देते हुए उन्होंने सख्त कानूनी कार्रवाई और प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन दिया।