Left Banner
Right Banner

कानपुर में चोरी के बाद दीवारों पर बनाई पेंटिंग, पुलिस बोली – चोर को ‘आर्ट’ का शौक है

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में चोरी की वारदात के बाद पुलिस भी हैरान रह गई। चोरों ने जहां स्कूल से जरूरी सामान चुरा लिया, वहीं दीवारों पर पेंटिंग और स्लोगन बनाकर अपनी ‘कलात्मक प्रतिभा’ भी दिखा दी। पुलिस ने मजाकिया लहजे में कहा – “लगता है चोर को आर्ट का शौक है।”

मामला कानपुर देहात के रसूलाबाद इलाके के एक प्राइमरी स्कूल का है। जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह स्कूल खुलने पर शिक्षकों ने देखा कि ताले टूटे हुए हैं और अंदर रखे कंप्यूटर, स्पीकर और कुछ अन्य सामान गायब हैं। लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि चोरों ने स्कूल की दीवारों पर कार्टून और स्लोगन बना रखे थे।

दीवारों पर “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” और “शिक्षा का अधिकार सबका अधिकार” जैसे नारे लिखे गए थे। कुछ जगह बच्चों के चित्र भी बनाए गए थे। स्कूल प्रशासन ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पूरे स्कूल का निरीक्षण किया और दीवारों पर बनी ड्रॉइंग्स की फोटो लीं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह चोरी रात में हुई और चोरों ने काफी सलीके से काम किया। किसी तरह का शोर नहीं हुआ, जिससे आसपास के लोग जागे भी नहीं।

पुलिस को शक है कि चोरों की संख्या एक से अधिक थी और उनमें से कोई व्यक्ति ड्रॉइंग या पेंटिंग का शौकीन है। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है।

इस अनोखी चोरी की चर्चा पूरे इलाके में है। लोग सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने लिखा – “चोर तो टैलेंटेड निकला, चोरी के साथ समाजसेवा भी कर गया।” वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्तार होंगे और उनकी इस अजीब हरकत के पीछे का मकसद भी सामने लाया जाएगा।

Advertisements
Advertisement