Sambhal की Jama Masjid में रंगाई-पुताई का काम जारी, दिल्ली से लाई गई LED फोकस लाइटों को भी लगाया गया

यूपी के संभल जिले में स्थित शाही जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई का काम दूसरे दिन भी जारी है. जामा मस्जिद के पश्चिमी हिस्से की बाहरी दीवारों पर युद्ध स्तर पर पुताई का काम किया जा रहा है. पश्चिमी हिस्से की दीवारों पर पुताई के सिंगल कोट का काम लगभग पूरा हो गया है. इसके साथ ही मस्जिद की सजावट के लिए दिल्ली से लाई गई LED फोकस लाइटों को भी लगाया गया है.

Advertisement

जामा मस्जिद की रंगाई पुताई के बाद ईद से पहले रंग-बिरंगी लाइटों की रोशनी से जामा मस्जिद जगमग होगी. कल ही 400 LED लाइटों का ट्रक ASI के निर्देश पर दिल्ली से संभल पहुंचा है. मस्जिद की पुताई और लाइटिंग को लेकर मुस्लिम समाज के लोग काफी खुश हैं.

आपको बता दें कि पिछले दिनों हाइकोर्ट ने ASI को स्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचाए बिना सजावट के निर्देश दिए थे. जामा मस्जिद कमेटी के सदर एडवोकेट जफर अली ने मस्जिद में हो रहे हरे रंग सहित सभी कलर पहले की तरह होने का दावा किया है. हालांकि, पिछले दिनों हिंदू पक्ष ने प्रशासन को ज्ञापन देकर भगवा रंग कराने या फिर केवल सफेद रंग कराने की मांग की थी.

जामा मस्जिद के सदर एडवोकेट जफर अली ने कहा कि रंगाई-पुताई का ये काम लेबर बढ़ाकर जल्दी से जल्दी कराया जा रहा है. सैकड़ों सालों से दीवारों पर परंपरागत तरीके से जो हरे और सफेद रंग किए जा रहे हैं इस बार भी वही रंग होंगे. अगर 2 दिन के अंदर रंगाई-पुताई का काम पूरा नहीं होता है तो हाईकोर्ट के सामने पुताई का समय बढ़ाने के लिए निवेदन करेंगे. ईद से पहले पुताई हो जाएगी.

मस्जिद के सदर जफर अली के मुताबिक, मस्जिद का रंग पहले जैसा ही रहेगा, कलर नहीं बदलेगा. उधर, कुछ हिंदूवादी लोगों ने मस्जिद को भगवा रंग से रंगने की मांग की है. उन्होंने इसके लिए DM को लेटर भी लिखा है.

जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई के वक्त भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) टीम के साथ भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही. ASI की टीम दिल्ली से भिजवाई गई लाइट-झालर भी लेकर पहुंची. इसे पुताई के बाद लगवाया जाएगा. हालांकि, LED फोकस लाइटों को लगाया गया.

Advertisements