रायपुर में पाक हेरोइन नेटवर्क का भंडाफोड़: ड्रोन से पंजाब पहुंची खेप, बिलासपुर-धमतरी तक सप्लाई, मास्टरमाइंड पकड़ा गया

रायपुर के युवाओं में पाकिस्तानी ड्रग्स फैलाकर नशे का कारोबार करने वाले मां-बेटे समेत 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसमें मास्टरमाइंड समेत 4 आरोपी रायपुर और एक बिलासपुर के रहने वाले हैं। आरोपियों के पास से एक पाकिस्तान मेड पिस्टल और 80 जिंदा कारतूस भी जब्त हुए हैं। ड्रोन के जरिए ड्रग्स पाकिस्तान से भारत के पंजाब पहुंचता था। जिसे देश के कई राज्यों में ड्रग डीलरों को सप्लाई किया जाता था। रायपुर में मास्टरमाइंड बेटे और मां ने ड्रग्स बेचकर करीब 10 गुना मुनाफा कमाया। पैसों की लालच में इस सिंडिकेट को रायपुर, बिलासपुर और धमतरी जैसे जिलों में फैला रहे थे। इस सिंडिकेट का मास्टरमाइंड रूपिन्दर सिंह उर्फ पिंदर उर्फ पाबलो है, जो पंजाब से सड़क के रास्ते नशे का सामान छत्तीसगढ़ लाता था। इसमें कई बार ट्रांसपोर्टरों की भी मदद लेते थे। पूरा मामला कबीर नगर थाना इलाके का है। अब जानिए कैसे पकड़ाए आरोपी दरअसल, 29 अगस्त को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने कबीर नगर के वीर सावरकर नगर स्थित बंगाली होटल के पास पंजाब निवासी रूपिन्दर सिंह उर्फ पिंदर को गिरफ्तार किया। पुलिस की तलाशी लेने पर उसके पास से मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा), अफीम और पिस्टल बरामद हुआ। आरोपी के घर से 80 जिंदा कारतूस भी मिले। आरोपी बोला- पाकिस्तान से आता है माल पूछताछ में आरोपी रूपिन्दर सिंह उर्फ पिंदर ने बताया कि, उसे पाकिस्तान से हेरोइन (चिट्टा) की खेप पंजाब में मिलता था। यह माल ड्रोन के जरिए भारत में लाया जाता था। जिसे वो सड़क के रास्ते छत्तीसगढ़ में लाकर रायपुर, बिलासपुर और धमतरी समेत कई जिलों में तस्करी करता था। रूपिंदर एक सिंडिकेट का संचालन भी कर रहा था। उसने हेरोइन (चिट्टा) को पंजाब से लाकर पूर्व में गिरफ्तार आरोपी जग्गू, डिस्ट्रीब्यूटर विजय मोटवानी और सूरज उर्फ भूषण शर्मा को दिया था। जो ग्राहकों को वीडियो और लोकेशन शेयरिंग के माध्यम से सप्लाई करते थे। फिर दिए गए क्यू.आर.कोड में ऑनलाइन पेमेंट कराया जाता था। आरोपी ने खुद का फर्जी नाम भी रखा था आरोपी रूपिन्दर सिंह ने सिंडिकेट के संचालन और खुद की पहचान छिपाने के लिए अपना नाम पिंदर उर्फ पाबलो उर्फ पाबलो किंग भी रखा था। इसके अलावा हेरोइन (चिट्टा) के सप्लाई के लिए वर्चुअल नंबर रखते थे। जिससे यह सप्लाई नेटवर्क चलता था। इस मामले में पुलिस ने रायपुर के आरोपी नौशाद खान और मोहम्मद खान, बिलासपुर से अरबाज खान को गिरफ्तार किया है, जो इस सिंडिकेट का हिस्सा थे। साथ ही धमतरी से भी एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। सिंडिकेट का मुख्य संचालक रूपिन्दर को गिरफ्तार कर उसके पास से 91 ग्राम अफीम, 87 ग्राम हेराइन चिट्टा जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपए और एक कंट्री मेड पिस्टल, 82 जिंदा कारतूस और घटना में इस्तेमाल 4 फोन बरामद किया है। जिसकी कुल कीमती लगभग 35 लाख है। मां के अकाउंट में पैसों का लेन-देन पुलिस ने रूपिन्दर की मां रानो ढिल्लन को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी के मां के अकाउंट से ड्रग्स से जुड़े लेनदेन के पैसे का ट्रांजेक्शन हुआ है। रायपुर IG अमरेश मिश्रा के मुताबिक, आरोपी की मां भी नशे के धंधे में शामिल थी। उसे इस बात की पूरी जानकारी थी। इस मामले में कबीर नगर थाने में आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है।  
Advertisements
Advertisement