PAK vs BAN: पाकिस्तानी टीम में स्टार खिलाड़ियों पर गिरी गाज, बाबर-रिजवान और आफरीदी की छुट्टी 

पाकिस्तान की टीम एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही है. बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. लेकिन इस सीरीज में पाकिस्तान के कई दिग्गजों की छुट्टी कर दी गई है. इसमें बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी को जगह नहीं मिली है. यही नहीं पाकिस्तान के उप-कप्तान शादाब खान और तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को भी तीन मैचों की T20I सीरीज से बाहर कर दिया गया है. चयनकर्ताओं ने दो नए चेहरों को टीम में शामिल किया है, जबकि दो ऑलराउंडरों की वापसी कराई गई है.

हारिस रऊफ को अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट खेलते समय हैमस्ट्रिंग में चोट लगी, जबकि शादाब खान के कंधे की सर्जरी के बाद उनके ठीक होने का कोई निश्चित समय नहीं बताया गया है.

चयनकर्ताओं ने एक बार फिर सीनियर खिलाड़ियों बाबर आज़म, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी को टीम से बाहर रखा है. टीम में अनकैप्ड तेज गेंदबाज अहमद दानियाल और सलमान मिर्जा को जगह दी गई है, वहीं मोहम्मद नवाज़ और हुसैन तलत की टीम में वापसी हुई है. कप्तानी की जिम्मेदारी सलमान अली आगा को सौंपी गई है.

पाकिस्तान टीम में नसीम शाह और मोहम्मद वसीम जूनियर जैसे तेज गेंदबाज फिटनेस समस्याओं के चलते बाहर रहेंगे. यह सीरीज 20 से 24 जुलाई के बीच ढाका के शेरे-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी, जहां हर मैच के बीच एक दिन का अंतर रखा गया है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बताया है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सफेद गेंद की सीरीज (तीन T20I और तीन वनडे) के लिए टीम की घोषणा बाद में की जाएगी. इस बीच, शेन मैकडरमोट को फील्डिंग कोच और ग्रांट लुडल को स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच नियुक्त किया गया है.

पाकिस्तान की टीम

समान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज़, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा और सुहफयान मोकीम.

नवीद अक़रम चीमा (मैनेजर), माइक हेसन (हेड कोच), एश्ले नॉफ़के (बॉलिंग कोच), मुहम्मद हनीफ मलिक (बैटिंग कोच), शेन मैकडरमोट (फील्डिंग कोच), क्लिफ डीकन (फिजियो), ग्रांट लुडल (स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच), तल्हा एजाज़ (एनालिस्ट), सैयद नईम अहमद (मीडिया मैनेजर), इर्तज़ा कोमैल (सिक्योरिटी मैनेजर), डॉ. वाजिद अली रफ़ाई (डॉक्टर), मुहम्मद एहसान (मसाज थेरेपिस्ट).

Advertisements
Advertisement