PAK को खाली करना पड़ेगा PoK’, पाकिस्तानी सेना प्रमुख के बयान पर भारत का दो टूक जवाब 

पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर के कश्मीर को लेकर दिए गए बयान पर भारत के विदेश मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने स्पष्ट किया कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और उसे पाकिस्तान के किसी भी अवैध कब्जे से मुक्त कराना है.

Advertisement

असीम मुनीर ने कश्मीर को “जुगुलर वेन” बताया था. ‘जुगुलर वेन’ शरीर में नसों का एक नेटवर्क होता है जो ब्लड सर्कुलेशन को दिमाग से दिल तक पहुंचाने का काम करता है, और इसी तरह मुनीर ने पाकिस्तान और कश्मीर की तुलना करने की कोशिश की, लेकिन भारत ने सीधे जवाब में कहा, “कोई भी विदेशी चीज कैसे जुगुलर वेन हो सकती है?”

पाकिस्तान को सिर्फ कब्जे को छोड़ना है- mea

mea के प्रवक्ता ने जवाब देते हुए कहा, “विदेशी चीज कैसे जुगुलर वेन में हो सकती है? यह भारत का एक केंद्र शासित प्रदेश है और पाकिस्तान के साथ इसका एकमात्र संबंध अवैध कब्जे के इलाकों को छोड़ना है.”

mea ने पाकिस्तान से अपने सभी अवैध कब्जे वाले क्षेत्रों (pok) को छोड़ने की मांग की. भारत पहले भी संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी दावों को खारिज कर चुका है और अपने अधिकार क्षेत्र की बात को स्पष्ट तौर पर सामने रखा है.

पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने क्या कहा था?

असीम मुनीर ने अपने बयान में भारत के विभाजन की टू-स्टेट की आधारशिला की चर्चा करते हुए कहा कि “हमारे पूर्वजों ने महसूस किया कि हम हिंदुओं से जीवन के हर क्षेत्र में अलग हैं. हमारे धर्म, रीति-रिवाज, परम्पराएं, विचार, और महत्त्वाकांक्षाएं सब अलग हैं. यही विचार भारत के विभाजन का कारण बने.”

मेहुल चोकसी पर क्या बोला MEA?

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भगोड़े मेहुल चोकसी को भारत लाने के सवाल पर भी प्रतिक्रिया दी. वह फिलहाल बेजियम पुलिस की हिरासत में है. उसकी गिरफ्तारी पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “हमारे प्रत्यर्पण अनुरोध के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है. हम उसके प्रत्यर्पण पर बेल्जियम पक्ष के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.”

Advertisements