कांकेर- पखांजुर पुलिस ने निगरानी शुदा बदमाश को 20 मवेशियों के साथ गौ-तस्करी करते पखांजूर पुलिस ने गिरफ़्तार किया है. गौ तस्कर अलग-अलग गाँवों से गायों को खरीदकर क़त्लखाने भेजा करता था. स्थानीय युवक के शिकायत पर पखांजूर पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम दिया है.
वही गौ-तस्कर से मवेशियों को छुड़ाया गया है. गौ-तस्कर के खिलाफ पखांजुर पुलिस ने मामला दर्ज़ कर जेल भेज दिया है. पुलिस द्वारा गौ-शाला में मवेशी को सुरक्षित भेजे जा रहे है.
पखांजुर एडिशनल एसपी प्रशांत शुक्ला ने बताया कि आरोपी बबलू मण्डल पीव्ही 114 भरतपुर थाना पखांजूर के द्वारा कुल 20 नग पशुओं को इकटठा कर बिक्री करने कत्लखाना महाराष्ट्र ले जा रहा था.
आरोपी बबलु मण्डल को गिरफ्तार कर न्यायकि रिमाण्ड में जेल भेज दिया गया है. आरोपी बबलु मण्डल निगरानी बदमाश व अधलन अपराधी है आरोपी के खिलाफ थाना पखांजूर में कई अपराधिक मामले दर्ज है.