Vayam Bharat

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों… T20 WC 2024 से बाहर हुई बाबर आजम की टीम से गुस्से में पाकिस्तान, अब नहीं होगा रहम!

T20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के साथ आखिर वही हुआ जो होना था. बाबर आजम की टीम T20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई. और, जब बाहर हुई तो जो चिंगारी इधर पाकिस्तान में बैठे उसके फैंस, समर्थक और तमाम दिग्गज क्रिकेटरों के अंदर धधक रही थी, वो भी अच्छे से जल उठी. टीम के T20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होने की खबर पर आधिकारिक मुहर लगते ही सभी ने अपने-अपने तरीके से उसे निशाने पर ले लिया. अब बाबर आजम या फिर दूसरे खिलाड़ियों को टीम से बाहर किए जाने तक की मांग करने तक तो ठीक था. लेकिन, हद तब हो गई जब मोहम्मद हफीज ने कुर्बानी का जानवर बताकर पाकिस्तानी टीम को बुरी तरह से ट्रोल कर दिया.

Advertisement

T20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप ए में शामिल पाकिस्तान टूर्नामेंट के अगले स्टेज पर जाने का भारत के साथ प्रबल दावेदार था. वो इसलिए क्योंकि इस ग्रुप में एशिया की इन दो बड़ी टीमों के अलावा USA, कनाडा और आयरलैंड जैसी छोटी टीमें थी. लेकिन, जब खेल शुरू हुआ तो सारी बाजी ही पलट गई. आलम अब ये है कि टीम इंडिया के साथ ग्रुप ए से सुपर-8 के लिए क्वालिफाई करने वाली दूसरी टीम पाकिस्तान नहीं USA है.

बाबर आजम की टीम नाकाम, पाकिस्तान में बवाल!

बाबर आजम की कप्तानी में टीम के T20 वर्ल्ड कप 2024 में मटियामेट प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान में बवाल मचा है. पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटरों ने टीम और PCB के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. फिर चाहे वो मोहम्मद हफीज हों या अहमद शहजाद, सबने अपने-अपने तरीके से टीम पर निशाना साधा है.

बाबर, रिजवान, शाहीन… इन्हें टीम से बाहर करो!

पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद ने कहा है कि कुदरत के निजाम और दूसरी टीमों के भरोसे रहने वाली टीमों का यही हाल होता है. जो टीम सुपर-8 में पहुंचने की काबिलियत रखती थी वो पहुंच चुकी है. अब देखना ये है कि बाहर हुई पाकिस्तानी टीम के साथ PCB क्या करती है.

अहमद शहजाद यहीं नहीं रुके. उन्होंने एक टीवी शो में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी, फखर जमां और हारिस रऊफ जैसे खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने की मांग भी की है. अहमद शहजाद के मुताबिक ये सभी क्रिकेट में अपना बेस्ट दे चुके हैं. अब इनका फॉर्म ढलान पर है. उन्होंने सेलेक्शन कमेटी में शामिल वहाब रियाज पर शो में निशाना साधा.

 

पाकिस्तानी टीम या कुर्बानी का जानवर!

पाकिस्तान क्रिकेट में प्रोफेसर कहे जाने वाले मोहम्मद हफीज ने तो T20 वर्ल्ड कप 2024 में हुई फजीहत के बाद पाकिस्तानी टीम को कुर्बानी का जानवर तक बता दिया. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा- कुर्बानी के जानवर हाजिर हों.

साफ है जैसा बोओगे, वैसा पाओगे. PCB ने पाकिस्तानी टीम को बेहतर बनाने की कोशिश तो पूरी की. विदेशी कोच से लेकर सेना के साथ ट्रेनिंग तक. सबकुछ किया. लेकिन आखिर में मिला क्या? नतीजा ढाक के तीन पात. मतलब ये कि कहीं ना कहीं टीम और PCB के अंदर की ही गड़बड़ियां हैं, जिन्हें दूर करने की जरूरत है.

Advertisements