Vayam Bharat

UNSC का अस्थायी सदस्य बन सकता है पाकिस्तान, पनामा के भी शामिल होने की उम्मीद; बहुमत के लिए चाहिए इतने वोट

एपी: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की पांच अस्थायी सीटों के लिए आज चुनाव हो रहा है. इन सीटों पर पाकिस्तान, डेनमार्क,ग्रीस,पनामा और सोमालिया के चुने जाने की उम्मीद है. 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा गुप्त मतदान के जरिये रिक्त पांच सीटों पर चुनाव करेगी. जीत हासिल करने के लिए इन देशों को 193 देशों से दो-तिहाई बहुमत यानी 128 वोट की जरूरत है. अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने वाली संयुक्त राष्ट्र की महत्वपूर्ण इकाई सुरक्षा परिषद में पांच स्थायी और दस अस्थायी सदस्य होते हैं.

Advertisement

अस्थायी सदस्यों की रिक्त पांच सीटों पर चुनाव हो रहा है. नवनिर्वाचित सदस्य, जापान, मोजांबिक, इक्वाडोर, माल्टा और स्विटजरलैंड का स्थान लेंगे. इनका कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त हो चुका है. पांचों नए सदस्यों का दो वर्षीय कार्यकाल एक जून से शुरू होगा. महासभा ने पिछले वर्ष अल्जीरिया, गुयाना, दक्षिण कोरिया, सिएरा लियोन और स्लोवेनिया का चुनाव किया था.

स्लोवेनिया ने रोचक मुकाबले में रूस के निकट सहयोगी बेलारूस को एक मत से हराकर यह सीट जीती थी. हालांकि,इस बार कोई आश्चर्यजनक स्थिति नहीं बन रही है. क्षेत्रीय आधार पर अफ्रीकी सीट पर सोमालिया, एशिया-प्रशांत सीट के लिए पाकिस्तान, लैटिन अमेरिकी व कैरिबियाई सीट के लिए पनामा और डेनमार्क व ग्रीस पश्चिमी सीट से दावेदार हैं.

Advertisements