Vayam Bharat

35 साल बाद घर में पस्त हुआ पाकिस्तान, वेस्टइंडीज ने मुल्तान टेस्ट में 120 रन से हराया; 9 विकेट लेकर बना मैच का हीरो..

वेस्टइंडीज ने मुल्तान में खेला दूसरा टेस्ट मैच जीत लिया है. इस टेस्ट में कैरेबियाई टीम ने पाकिस्तान को 120 रन के बड़े अंतर से हराया. वेस्टइंडीज ने सिर्फ ये टेस्ट मैच नहीं जीता है, ना ही उसने इसे जीतकर सीरीज हराने के पाकिस्तान के अरमानों पर पानी फेरा है, बल्कि उसने मुल्तान का सुल्तान बनकर पाकिस्तान को उसके घर में 35 साल बाद शर्मसार भी किया है. ये 1990 के बाद पाकिस्तान की सरजमीं पर वेस्टइंडीज को मिली पहली टेस्ट जीत है.

Advertisement

जीत के लिए 254 रन नहीं बना सका पाकिस्तान

वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के सामने मुल्तान में लगातार दूसरा टेस्ट जीतने के लिए 254 रन का लक्ष्य रखा था. लेकिन, अपनी जमीन, अपनी मनमर्जी की पिच होने के बावजूद पाकिस्तानी टीम कैरेबियाई गेंदबाजों के आगे धराशायी हो गई. पाकिस्तान की टीम की हालत इतनी बुरी रही कि टारगेट चेज करना तो दूर, उससे 200 रन भी नहीं बने. 254 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की दूसरी पारी सिर्फ 133 रन पर सिमटकर रह गई.

पाकिस्तान-वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट का हाल

दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. हालांकि, उन्होंने उस तरह से रन नहीं बनाए, जैसे बनाने चाहिए थे. वेस्टइंडीज की पहली पारी सिर्फ 163 रन पर सिमट गई. जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी भी सस्ते में सिमट गई. उसने 154 रन बनाए. पहली पारी में 9 रन की मिली बढ़त के बाद वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 244 रन बनाए. और, इस तरह वो पाकिस्तान के सामने 254 रन का लक्ष्य रखने में कामयाब रहा था.

9 विकेट लेने वाला बना वेस्टइंडीज की जीत का हीरो

अब सवाल है कि क्या बात रही की अपनी जमीन, अपनी मनमर्जी की पिच होते हुए भी पाकिस्तान दोनों पारियों नें 200 रन नहीं बना सका. इसकी वजह रहे जोमेल वारिकन, जिन्होंने मैच में अकेले कुल 9 विकेट लिए. उन्होंने पहली पारी में पाकिस्तान के 4 बल्लेबाजों को आउट किया, जबकि दूसरी पारी में 5 विकेट झटके. इसके अलावा नीचले क्रम में उतरकर पहली पारी में खेली उनकी 36 रन की नाबाद पारी को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता. वारिकन की इसी कमाल के प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.

1-1 की बराबरी पर खत्म हुई सीरीज

वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान ने दोनों टेस्ट मुल्तान में ही खेले. पहला टेस्ट उसने 127 रन से जीता था. दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज ने उसे 120 रन से हरा दिया. इस तरह दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट की सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हो गई.

Advertisements