Vayam Bharat

जयशंकर की चेतावनी पर भड़का पाकिस्तान, कश्मीर को बताया अंतरराष्ट्रीय विवादित मुद्दा

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की चेतावनी पर पाकिस्तान बिलबिला गया है. जयशंकर ने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा था कि पाकिस्तान के साथ बातचीत का दौर खत्म हो गया है, अब उसे उसी के भाषा में जवाब मिलेगा. जयशंकर ने इस बयान पर अब पाकिस्तान ने प्रतिक्रिया दी है. पाकिस्तान ने कहा कि कश्मीर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक विवादित मुद्दा है. इसका समाधान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के प्रस्तावों के तहत किया जाना चाहिए.

Advertisement

पाकिस्तान विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने रविवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के विवाद को एकतरफा तरीक से नहीं सुलझाया जा सकता है. यह मुद्दा अंतरराष्ट्रीय सल्तर पर विवादित है. इसे सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और कश्मीर के अवाम की इच्छाओं के मुताबिक हल किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस अनसुलझे विवाद का समाधान दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण है. बलूच ने कहा कि पाकिस्तान कूटनीति और बातचीत के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन किसी भी शत्रुतापूर्ण कार्रवाई का वह दृढ़ता से जवाब देगा.

जयशंकर ने पाकिस्तान को दी थी चेतावनी

दिल्ली में पिछले शुक्रवार को हुए एक बुक लॉन्चिंग के कार्यक्रम में जयशंकर ने जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान को लताड़ लगाई थी. साथ ही साथ उसे चेतावनी भी दी थी. विदेश मंत्री ने कहा था कि पाकिस्तान के साथ अब कोई बातचीत नहीं होगी. उसके साथ बातचीत का दौर खत्म हो गया है. अब उसे उसी के भाषा में जवाब मिलेगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का एक्सपोर्ट करता है.

आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं

जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते. जहां तक ​​जम्मू-कश्मीर का सवाल है तो वहां से धारा 370 खत्म हो गई है तो मुद्दा यह है कि हम पाकिस्तान के साथ किस तरह के रिश्ते पर विचार कर सकते हैं तो पाकिस्तान के हर सकारात्मक और नकारात्मक कदम पर उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारत बार-बार पाकिस्तान के सामने यह साफ कह चुका है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख देश का अभिन्न अंग थे, हैं और हमेशा रहेंगे.

Advertisements