ICC Meeting for Champions Trophy: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर होने वाली इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की मीटिंग लगातार टलती जा रही है. 5 दिसंबर को यह मीटिंग होनी थी, लेकिन एक बार फिर इसे टाल दिया गया है. अब यह मीटिंग 7 दिसंबर को होगी. यानी इसी दिन फैसला होगा कि चैम्पियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में होगी या फिर नहीं. इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत भी कराया जा सकता है. यह सभी मामले 7 दिसंबर को ही क्लियर हो जाएंगे.
दरअसल, ICC की यह मीटिंग 5 दिसंबर को कुछ ही समय के लिए चली. इन चंद मिनटों में टूर्नामेंट को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान ICC सदस्यों को लगा कि टूर्नामेंट का शेड्यूल लगातार टलता जा रहा है. मामला आगे बढ़ ही नहीं पा रहा है. ऐसे में उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) आखिरी वॉर्निंग दी है.
आईसीसी ने साफ शब्दों में कहा कि पाकिस्तान के पास हाइब्रिड मॉडल स्वीकार करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है. यानी पीसीबी के पास अब सिर्फ एक ही रास्ता बचा है, वो हाइब्रिड मॉडल ही है. आईसीसी ने अब पीसीबी से कहा है कि वो अगली मीटिंग में अपना फाइनल फैसला लेकर ही आए.
पाकिस्तान ने रिजेक्ट किया हाइब्रिड मॉडल
बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अगले साल के शुरुआत में पाकिस्तान की मेजबानी में ही होनी है. मगर टूर्नामेंट के शेड्यूल और वेन्यू को लेकर अब तक कुछ साफ नहीं हो पाया है. BCCI ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है. ऐसे में ICC हाइब्रिड मॉडल को लेकर विचार कर रहा है.
इसी बात को लेकर PCB ने हाल ही में भारत और ICC को तगड़ा झटका दिया था. पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल रिजेक्ट कर दिया. पाकिस्तानी बोर्ड ने ICC से यह भी मांग की है कि यदि चैम्पियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल के तहत कराया जाता है, तो फिर पाकिस्तान आगे किसी भी ICC टूर्नामेंट के मैच भारत में नहीं खेलेगा.
मगर अब ICC ने थोड़ी देर चर्चा के बाद पाकिस्तान को अल्टीमेटम दे दिया है. पीसीबी के पास अब हाइब्रिड मॉडल स्वीकार करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचा है. यदि यह मॉडल स्वीकार होता है, तो भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी में अपने सभी मैच (फाइनल समेत) पाकिस्तान से बाहर खेलेगी. इस बात की तगड़ी संभावना है कि भारत के मैच दुबई में कराए जाएंगे.