PM मोदी की चेतावनी से घबराया पाकिस्तान, कहा- हमने आतंकवाद से सारे रिश्ते तोड़ दिए हैं 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई को रात 8 बजे राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में स्पष्ट किया था कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को सिर्फ स्थगित किया है, स्थायी रूप से रोका नहीं है. उन्होंने कहा था कि हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित किया है. आने वाले दिनों में, हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे, कि वह क्या रवैया अपनाता है. अगर उसने फिर से कोई दुस्साहस किया, तो भारत की तीनों सेनाएं मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं. पीएम मोदी के इस बयान पर अब पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया सामने आई है.

Advertisement

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत की कार्रवाई ने आक्रामकता की एक खतरनाक मिसाल कायम की है, जिससे पूरा क्षेत्र आपदा के कगार पर पहुंच गया है. उसने प्रधानमंत्री मोदी के बयानों को भड़काऊ ताया है. पाकिस्तान ने कहा है कि ऐसे समय में जब क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रयास किए जा रहे हैं, भारत के प्रधानमंत्री आक्रामक बयानबाजी करके अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन कर रहे हैं.

पंजाब के आदमपुर एयरबेस से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई जोरदार चेतावनी से पाकिस्तान घबरा गया है. उसके रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बयान दिया है कि हमने आतंकवाद से सभी संबंध तोड़ दिए हैं. ख्वाजा आसिफ के इस बयान को विशेषज्ञ पाकिस्तान की गिरती वैश्विक छवि को बचाने के लिए एक हताश प्रयास के रूप में देखते हैं.

‘घर में घुसकर मारेंगे’: पीएम मोदी का सख्त संदेश

आदमपुर स्थित भारतीय वायुसेना स्टेशन पर प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया कि भारत सदैव शांति के पक्ष में है, लेकिन यदि उकसाया गया तो दुश्मन को धूल चटाने की क्षमता रखता है. उन्होंने कहा कि आतंक के आकाओं को अब समझ आ गया है कि भारत की ओर नजर उठाने का अब एक ही अंजाम होगा- तबाही. भारत में निर्दोष लोगों का खून बहाने का एक ही अंजाम होगा- विनाश और महाविनाश. पंजाब के आदमपुर एयरबेस में इंडियन एयर फोर्स के वायु योद्धाओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे ये आतंकवादी बैठे थे, भारतीय सेना, भारत की वायु सेना और भारतीयों ने उस पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी है. भारत की सेनाओं ने पाकिस्तानी सेना को यह भी दिखा दिया है कि पाकिस्तान में अब कोई जगह नहीं बची है जहां आतंकवादी बैठकर चैन की सांस ले सकें. हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे.’

हमने आतंक से सारे रिश्ते तोड़ दिए हैं: पाकिस्तान

लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के 9 ठिकानों पर 7 मई को भारतीय हवाई हमलों में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए, जिससे सीमा पार दहशत फैल गई है. बढ़ते अंतरराष्ट्रीय दबाव और कूटनीतिक अलगाव के चलते, पाकिस्तान का रक्षा प्रतिष्ठान अब दशकों पुराने अपने आतंकी गठजोड़ से इनकार करके अपनी छवि बचाने की कोशिश कर रहा है. भारत के आक्रामक रुख और सीमा पार पाकिस्तान के अंदर तक आतंकी ढांचे को निशाना बनाने की उसकी मारक क्षमता ने पाकिस्तान को वैश्विक मंच पर हास्य का प्रयाय बनाकर छोड़ दिया है. पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कुछ दिनों पहले स्काई न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में खुद स्वीकार किया था कि उनका देश यूरोप और अमेरिका के लिए पिछले तीन दशक से आतंकियों को पालने का काम कर रहा है. अब उन्होंने एक और इंटरव्यू में कहा है कि पाकिस्तान ने आतंकवाद से सारे नाते तोड़ दिए हैं.

यह युग युद्ध का नहीं है तो आतंकवाद का भी नहीं

अब ख्वाजा आसिफ के आतंकवाद से नाता तोड़ने के दावे को पाकिस्तान को आर्थिक प्रतिबंधों और अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया से बचने की उनकी कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा था कि पाक‍िस्‍तान की फौज और सरकार जिस तरह आतंक को खाद पानी दे रहे हैं, वह एक द‍िन पाक‍िस्‍तान को ही खत्‍म कर देगा. अगर पाकिस्तान को अपना अस्तित्व बचाना है, तो उसे अपने आतंकी ढांचे को खत्म करना होगा. शांति का कोई दूसरा रास्ता नहीं है. उन्होंने दुश्मनों को यह भी संदेश दिया था कि आतंकी भारत को नहीं डरा पाएंगे. वे कहीं भी छिपे होंगे, क‍िसी भी देश में होंगे, भारत उन्‍हें वहीं जाकर मारेगा. पीएम मोदी ने कहा क‍ि यह युग युद्ध का नहीं है, लेकिन आतंकवाद का भी नहीं है. भारत अपने नागरिकों को किसी भी खतरे से बचाने के लिए निर्णायक कदम उठाता रहेगा.

Advertisements