जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान की नींद उड़ी हुई है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत के बदले से पाकिस्तान थरथरा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि हिंदुस्तान के इंतकाम को इस बार पाकिस्तान कभी भूल नहीं पाएगा. पहलगाम हमले को भी POK में ट्रेंड हुए आतंकियों ने अंजाम दिया है. इसलिए इस बार भारतीय फौज आतंक के सबसे बड़े ठिकाने को ही निशाना बना सकती है. उम्मीद की जा रही है कि इस बार पाकिस्तान का परमानेंट इलाज किया जा सकता है.
पाकिस्तान पहलगाम हमले के बाद से ही डर-डर के जी रहा है. यही POK गंवाने का ऐसा डर सता रहा है कि लाउडस्पीकर से अजान तक बंद कर दी गई है. भारत का निशाना इसबार आतंक का सबसे बड़ा ठिकाना माना जा रहा है. अगर पाकिस्तान के हाथ से Pok जाता है तो वो बहुत पछताएगा. इस डर के कारण अभी से ही लोग Pok में राशन जुटाने में लग गए हैं. यहां तक की पूरे इलाके के सभी होटल, मदरसे भी बंद कर दिए गए हैं.
भारत के डर से पाकिस्तान में नाकेबंदी
POK में कई पाबंदियां लागू कर दी गई हैं और पूरा इलाका एक बड़ी जंग का सामना करने के लिए तैयार हो रहा है. पाकिस्तान ने पीओके की नाकाबंदी कर दी है. यहां जरूरी दवाएं, राशन का सामान और गैस सिलेंडर पहुंचाए गए हैं. लोगों को खाने का सामान स्टॉक करने को कहा गया है. लोग राशन जरूरी दवाएं स्टॉक कर रहे हैं.
प्रशासन ने पूरे इलाके में कई पाबंदियां लागू की हैं. प्रशासन ने करीब 1000 मदरसों को बंद कर दिया है. पाकिस्तान को डर है कि भारत इसे आतंकी ट्रेनिंग सेंटर बताकर हमले कर सकता है. इसके अलावा सभी होटल खाली हैं और बंद करा दिए गए हैं. शादी समारोह के लिए हॉल भी बंद हैं. आतिशबाजी पर भी रोक है और सबसे बड़ी बात ये कि अब POK में लाउडस्पीकर पर अजान देने पर भी पाबंदी लगा दी गई है.
डर के साए में पाकिस्तान
पाकिस्तान पर एक बार फिर डर हावी है और POK को लेकर दहशत है, हिंदुस्तान के पास POK को वापस लेने का मौका आ चुका है. जिस PoK पर पाकिस्तान ने जबरन कब्जा कर रखा है. उसी पाक अधिकृत कश्मीर में अब तिरंगा लहराने वाला है. क्योकि इस बार आतंक के अड्डों को खत्म करने के साथ ही उसे हमेशा के लिए मिटाने का ब्लूप्रिंट तैयार हो रहा है.
पाकिस्तान में खौफ का साफ नजर आ रहा है. पाकिस्तानी पीएम ने सऊदी और UAE से बात की है.पाकिस्तान पहलगाम हमले पर हर जगह सफाई दे रहा है. पाकिस्तान ने डेनमार्क से भी संपर्क किया है. चीन के लिए भी भारी मुश्किल की घड़ी है क्योंकि POK में अरबों डॉलर का प्रोजेक्ट चल रहा है . चीन के राजदूत भी लगातार पाकिस्तानी सेना से संपर्क में हैं. इसके बाद भी पाकिस्तान डर-डर कर जीने को मजबूर हो गया है.