‘पाकिस्तान तो कोरमा और कोफ्ता खा रहा है’, PM मोदी के रोटी और गोली वाले बयान पर बोली सपा

Lucknow News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोटी खाओ वरना मेरी गोली तो है ही वाले बयान पर समजवादी पार्टी के नेता अमीक जामेई की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात में थे और उन्होंने वहां एक रोड शो किया, जहां वे सेना की ताकत का प्रदर्शन कर रहे थे. जामेई का मानना है कि इस तरह के प्रदर्शन से सेना के मनोबल को बढ़ाया जा सकता था और पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सकता था. लेकिन रोटी तो पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की खा रहा है.

Advertisement1

इसके साथ ही सपा नेता ने बताया कि भारत के विदेश मंत्री और उनका पूरा विभाग आईएमएफ मुख्यालय में पाकिस्तान के खिलाफ रहे लेकिन हम पूरी तरह से इसमें असफल रहे. जामेई ने कहा कि अमेरिका के पास आईएमएफ में 13 वोट हैं और पाकिस्तान के लिए 13 वोट पड़े, जबकि यूरोपीय संघ के वोट मिलाकर 50 हो जाते हैं. इसलिए पाकिस्तान रोटी नहीं खा रहा वह तो कोरमा और कोफ्ता खा रहा है और हम पर आतंकवाधी कार्रवाइयां भी करेंगा इसमें भी कोई शक नहीं है.

पाकिस्तान को टेबल पर लाना था

जामेई ने कहा कि ये समय था कि पाकिस्तान को टेबल पर लाना था और सीजफायर के फैसले ने पाकिस्तान के मनोबल को बढ़ाया है. इसके साथ ही उन्होंने कर्नल सोफिया के परिवार का जिक्र करते हुए कहा कि लोकल प्रशासन का आदेश था कि पीएम मोदी आएंगे और उन पर फूल बरसाएं. क्या यह जरूरी है कि सेना के परिवारों को इस तरह की चीजें नहीं करनी चाहिए.

भुज में बोले थे पीएम मोदी- रोटी खाओ वरना मेरी गोली तो ही है

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात भुज में पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा था कि सुख चैन की जिंदगी जिओ, रोटी खाओ वरना मेरी गोली तो है ही. पीएम मोदी के इस बयान पर राजनीतिक हलचल तेज और विपक्षी नेता अलग-अलग बयान दे रहे हैं.

Advertisements
Advertisement