Vayam Bharat

पाकिस्तान: संसद से सांसदों और पत्रकारों के जूते चोरी, परिसर की मस्जिद में पढ़ने गए थे नमाज़, रक्षा मंत्री बोले- भिखारी माफिया का काम

पाकिस्तान की संसद में शुक्रवार को सांसदों और पत्रकारों के जूते चोरी हो गए. पाकिस्तानी मीडिया द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक सांसद, पत्रकार और संसद का स्टाफ परिसर में मौजूद मस्जिद में जुमे की नमाज के लिए गया था.

Advertisement

जब लोग मस्जिद से बाहर आए तो उनके जूते चोरी हो चुके थे. चोर 20 जोड़ी जूते साथ ले गए. इसके बाद सांसद नंगे पैर ही संसद लौटे. नेशनल असेंबली के स्पीकर सरदार अयाज सादिक ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि नमाज के वक्त संसद में मौजूद सुरक्षा अधिकारी अपनी पोजिशन पर तैनात नहीं थे. स्पीकर के आदेश के बाद जॉइंट सेक्रेटरी और सीनियर पुलिस अफसरों मामले की जांच करेंगे. CCTV फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस चोरी के पीछे भिखारी माफियाओं का हाथ होने की आशंका जताई है. ख्वाजा आसिफ ने कहा, “पाकिस्तान में भिखारियों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है. इनके खिलाफ जागरूकता के लिए अभियान भी चलाया गया है, जिसमें बड़े क्रिकेटर्स भी हिस्सा ले रहे हैं.”

रक्षा मंत्री ने बताया कि किसी शहर में भिखारी दिखते ही इसकी सूचना पुलिस को दी जाती है. पाकिस्तान में भीख मांगना एक बड़ा बिजनेस बन चुका है. करीब 10% आबादी इस धंधे से जुड़ी है. हम बड़ी संख्या में भिखारियों को एक्सपोर्ट भी करते हैं.

इससे पहले ईद के मौके पर पाकिस्तान के लाखों भिखारी कराची पहुंच गए थे. शहर की सड़कों, बाजारों और मॉल तक में भिखारी दिखाई दे रहे थे. कराची के AIG याकूब मिन्हास ने बताया था कि ये भिखारी सिंध और बलूचिस्तान प्रांत से आए थे. इनहें पकड़ने के लिए CCTV कैमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी.

Advertisements