ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब पाकिस्तान की हेकड़ी निकल गई है. परमाणु हमले की गीदड़भभकी देने वाला आतंकी देश पाकिस्तान अब भारत के सामने गिड़गिड़ाने लगा है. पाकिस्तान ने पहले सिंधु जल समझौते को लेकर पत्र लिखा, इसे स्थगित करने के अपने फैसले पर फिर से विचार करने की अपील की. अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत को बातचीत का ऑफर दे दिया है.
शहबाज शरीफ ने कहा है कि पाकिस्तान शांति के लिए भारत से बातचीत को तैयार है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार को पंजाब प्रांत के कमरा एयरबेस का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और जवानों से बात की. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने इस दौरान शांति के लिए भारत से बातचीत को तैयार होने की बात कही.
उन्होंने यह भी जोड़ा कि जब शांति की बात कह रहा हूं तो इसमें कश्मीर मसला भी है. पाकिस्तान ने हाल ही में सिंधु जल समझौते को स्थगित करने के फैसले को लेकर भी जल शक्ति मंत्रालय को पत्र लिखकर पुनर्विचार की अपील की थी. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब भारत दो टूक कह चुका है कि बात होगी तो पाक के कब्जे वाले कश्मीर और आतंकवाद पर होगी.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद राष्ट्र को संबोधित करते हुए पाकिस्तान और विश्व समुदाय को स्पष्ट संदेश दे दिया था. पीएम ने अपने संबोधन में दो टूक कहा था कि पाकिस्तान से अगर बातचीत होगी, तो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर होगी. आतंकवाद पर होगी. बाकी किसी भी मसले पर कोई बात नहीं होगी. बता दें कि भारत का हमेशा ही यह स्टैंड रहा है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर, केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा.