IND vs PAK Asia cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत ने एकतरफा मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से धोया। भारत की टूर्नामेंट में ये लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले टीम ने यूएई के खिलाफ जीत हासिल की थी।: भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया।
रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन कप्तान सलमान अली का ये फैसला गलत साबित हुआ। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी। इसके जवाब में भारत ने 15.5 ओवर में 3 विकेट पर 131 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक 47 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए सईम अयूब ने तीन विकेट झटके
128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा। उपकप्तान शुभमन गिल 7 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुए। अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ पारी खेली और 13 गेंद में 31 रन बनाए। सईम ने सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। तिलक वर्मा 31 रन बनाकर सईम का शिकार बने। सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंद में नाबाद 47 और शिवम दूबे ने 7 गेंद में 10 रन बनाए।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पहली ही गेंद पर सईम अयूब का विकेट गंंवाया। उन्हें हार्दिक पांड्या ने पवेलियन भेजा। दूसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद हारिस (3) को कैच आउट करवाया। फखर जमां 15 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा 12 गेंद में सिर्फ तीन रन ही बना सके। अक्षर पटेल ने उन्हें आउट किया। हसन नवाज (5) को कुलदीप ने पवेलियन भेजा। कुलदीप ने मोहम्मद नवाज (0) को भी आउट किया। हालांकि कुलदीप हैट्रिक से चूक गए। सलामी बल्लेबाज फरहान 44 गेंद में 40 रन बनाकर आउट हुए।
फहीम अशरफ को वरुण चक्रवर्ती को पवेलियन भेजा। उन्होंने 14 गेंद में 11 रन बनाए। शाहीन शाह अफरीदी ने अगर आखिर में 16 गेंद में नाबाद 33 रन नहीं बनाये होते तो पाकिस्तान 125 रन के पार भी नहीं पहुंचता। स्पिनर अक्षर ने चार ओवर में 18 रन देकर दो, कुलदीप ने चार ओवर में 18 रन देकर तीन और वरूण ने चार ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिया। पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज इस तिकड़ी के सामने टिक नहीं सका ।
India vs Pakistan Asia cup 2025 match:
India Score: 131/3 (15.5)
PAK score: 127/9 (20)
India vs Pakistan live score: कुलदीप यादव फिर बने प्लेयर ऑफ द मैच
India vs Pakistan live score: भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव एशिया कप 2025 में लगातार दूसरी बार प्लेयर ऑफ द मैच बने। कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 4 ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट लिए। कुलदीप मैच में हैट्रिक से भी चूके थे।इससे पहले यूएई के खिलाफ भी कुलदीप ने चार विकेट लिए थे और प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे
India vs Pakistan live score: भारत-पाकिस्तान ने जीत के बाद भी नहीं मिलाया हाथ
India vs Pakistan live score: भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के बाद भी हाथ नहीं मिलाया। आमतौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी/सदस्य और अंपायर खेल भावना के अंतर्गत हाथ मिलाते हैं। इससे पहले टॉस के दौरान भी दोनों टीमों के कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाया।