Vayam Bharat

चैंपियंस ट्रॉफी: कोर्ट जाने की तैयारी में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, भारत के इनकार को पचा नहीं पा रहे पड़ोसी

क्रिकेट के मैदान के बाहर भारत और पाकिस्तान की एक अलग ही जंग चल रही है. अगले साल आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में होगी. मगर उससे पहले ही मैदान के बाहर भारत के हाथों पाकिस्तान की हार हुई है. दरअसल, हाल ही में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने यह साफ कर दिया है कि वो अपनी टीम को पाकिस्तान दौरे पर नहीं भेजेगा. बीसीसीआई ने यह बात इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को बता दी है.

Advertisement

ऐसे में आईसीसी इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत कराने का प्लान बना रही है. इसी कदम से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) बौखला गया है. उसने भारत के खिलाफ कोर्ट केस करने की धमकी दी है.

PCB हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ICC ने ईमेल के जरिए PCB को भारतीय बोर्ड के रुख के बारे में बताया है. कहा कि भारतीय टीम सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान दौरे पर नहीं आ सकेगी. भारत सरकार टीम को मंजूरी नहीं दी है.

आईसीसी ने PCB से भारतीय मैच दूसरे देश में कराने की मांग की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, PCB से यह जानकारी मिलने के बाद पाकिस्तान सरकार भी बौखला गई. उन्होंने बोर्ड को सख्त रुख अपनाने को कहा है. अब PCB हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं है.

इंटरनेशनल कोर्ट में केस लगाने की तैयारी

पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो PCB अब पाकिस्तान के कानून मंत्रालय के संपर्क में है और कानूनी सलाह ले रहा है. पाकिस्तानी बोर्ड इस मामले को कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में ले जाने पर भी विचार रहा है. इस कोर्ट में दुनियाभर के खेल मामलों पर मुकदमे लड़े जाते हैं.

इतना ही नहीं, PCB इस बात पर भी राजी है कि यदि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत कराया गया या पूरा टूर्नामेंट ही शिफ्ट किया गया तो वो चैम्पियंस ट्रॉफी का बॉयकॉट करने को भी तैयार है. हालांकि इस कदम से पाकिस्तान को अरबों का नुकसान होगा, जिसके लिए वो तैयार है.

Advertisements