पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ ज़िले में LoC यानी नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन किया है. जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी. यह गोलीबारी 10 से 15 मिनट तक चली.
सूत्रों के मुताबिक, छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई. भारतीय सेना ने भी इसका कड़ा और प्रभावी जवाब दिया है. मौजूदा वक्त में गोलीबारी रुक गई है, लेकिन नियंत्रण रेखा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है क्योंकि ऐसी खबरें मिली हैं कि आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं.
यह संघर्ष विराम 2019 में जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने की वर्षगांठ पर हुआ. मई में ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहला संघर्ष विराम उल्लंघन भी है.
भारतीय सेना ने क्या बताया?
आज यानी 5 अगस्त को भारतीय सेना की 04-जेएके राइफल ने दावा किया कि पाकिस्तानी सेना की 801 मजाहदीन पोस्ट, एलपी-1 ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है और 04-जेएके राइफल की भारतीय सेना पोस्ट छत्री पर छोटे हथियारों से 12/15 राउंड फायर किए हैं. भारतीय सेना ने भी बराबर जवाबी कार्रवाई की है, ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान द्वारा यह पहला सीजफायर उल्लंघन है. जिस इलाके में सीजफायर उल्लंघन हुआ है, वो पी/एस मेंढर और पीपी मनकोट के अधिकार क्षेत्र में आता है.