Pakistan vs United Arab Emirates, Asia Cup 2025: यूएई से आज मैच नहीं खेलेगा पाकिस्तान, एशिया कप का किया बहिष्कार

एशिया कप का 10वां मैच आज पाकिस्तान और मेजबान यूएई के बीच दुबई में खेला जाना था. लेकिन इस मैच से पहले पाकिस्तान ने यूएई के साथ खेलने से इनकार कर दिया है. इसी के साथ पाकिस्तान एशिया कप टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. क्योंकि अब यूएई को वॉकओवर मिल गया और दो अंक के साथ मेजबान टीम यूएई ने सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया है.

बता दें कि रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स के साथ हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था. पाकिस्तानी टीम ने इसके लिए मैच रेफरी एंडी पॉयक्राफ्ट को जिम्मेदार माना था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इसको लेकर आईसीसी से शिकायत दर्ज कराई थी. पाकिस्तान की मांग थी की मैच रेफरी को हटाया जाए. लेकिन आईसीसी ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद अटकलें थीं कि पाकिस्तान यूएई के साथ होने वाला मैच नहीं खेलेगा.

रविवार को भारत के साथ हुए मुकाबले के बाद से ही पाकिस्तानी टीम का ड्रामा जारी है. पहले पीसीबी ने धमकी दी थी कि अगर रेफरी को नहीं हटाया गया तो वह यूएई के साथ मैच का बायकॉट करेगा. लेकिन बाद में पाकिस्तानी टीम मैच खेलने के लिए तैयार दिखी. प्रैक्टिस के लिए भी खिलाड़ी पहुंचे. हालांकि, पाकिस्तान ने एक दिन पहले होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया था.

लेकिन बाद में माना गया कि पाकिस्तानी टीम ये मैच खेलेगी. मैच से करीब एक घंटे पहले पाकिस्तानी टीम के लिए एक बस होटल के बाहर खड़ी थी. उधर, यूएई की टीम खेलने के लिए मैदान में पहुंच चुकी थी. लेकिन पाकिस्तानी टीम ने मैच खेलने से इनकार कर दिया.

कैसे शुरू हुआ था व‍िवाद

दरअसल, भारत-पाक मैच में हुए हैंडशेक विवाद के बाद PCB का दावा था कि पायक्रॉफ्ट ने कप्तान सलमान अली आगा से कहा था कि टॉस के समय हाथ नहीं मिलाए जाएंगे, जो कि MCC के नियमों के खिलाफ है. ICC के जनरल मैनेजर वसीम खान को दी गई शिकायत में PCB ने कहा कि पायक्रॉफ्ट की यह कार्रवाई MCC के कानूनों का उल्लंघन है और क्रिकेट की भावना के भी खिलाफ है.

PCB ने जोर देकर कहा था कि पायक्रॉफ्ट को एशिया कप के बाकी मैचों से हटा दिया जाना चाहिए. इसके अलावा ना तो PCB ने और ना ही उसके चेयरमैन मोहसिन नकवी ने आधिकारिक रूप से यह बयान दिया है. जो खुद पायक्रॉफ्ट और भारतीय टीम दोनों की आलोचना कर चुके हैं. लेकिन ऐसी खबरें आईं कि अगर यह मांग पूरी नहीं हुई तो पाकिस्तान टूर्नामेंट से वापसी पर भी विचार कर रहा है.

Advertisements
Advertisement