ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने पहले पाकिस्तान में छिपे आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया और जब पाकिस्तान ने बौखलाहट दिखाते हुए भारत पर हमले करने शुरू किए तो भारत ने जवाब देते हुए ऐसी बारूदी कार्रवाई की कि लाहौर, कराची से लेकर इस्लामाबाद भी दहल उठा. फजीहत से बचने के लिए पाकिस्तान ने काफी इसको छुपाना चाहा, लेकिन अब जब तस्वीरें सामने आई तो पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर भारत के शौर्य की मुहर लग चुकी थी.
भारत ने पाकिस्तान के अलग-अलग सैन्य ठिकानों को तो निशाना बनाया है. साथ उसे UAE की भीख में मिला एयरपोर्ट भी नहीं छोड़ा. पंजाब के रहीम यार खान जिले में शेख जायद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, जो पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात के बीच दोस्ती का प्रतीक माना जाता है. उसे भारतीय हमलों में काफी नुकसान पहुंचा है.
एयरपोर्ट की सड़क पर हुआ 10 फीट का गड्ढा
रहीम यार खान जिला उपायुक्त खुर्रम जावेद ने बताया कि भारत ने शेख जायद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को निशाना बनाकर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया. हमले में रॉयल लाउंज पूरी तरह नष्ट हो गया है. हवाई अड्डे पर जहां विमान खड़े होते हैं, वहां 10 फुट चौड़ा गड्ढा बन गया है. हवाई अड्डे के निकट रहने वाले निवासियों ने बताया कि उन्होंने शनिवार सुबह करीब 4:15 बजे कई जोरदार विस्फोट सुने.
1993 में बना था एयरपोर्ट
शेख जायद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा को रहीम यार खान हवाई अड्डे के नाम से भी जाना जाता है, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रहीम यार खान में स्थित है. इसका नाम जायद बिन सुल्तान अल नाहयान के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने हवाई अड्डे के निर्माण और रहीम यार खान में अपने महल तक सड़क के निर्माण के लिए पैसा दिया था.