बलूचिस्तान के बोलान क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना की एक गाड़ी को निशाना बनाकर उस पर हमला किया गया है. इस ब्लास्ट में एक अधिकारी समेत 6 सैनिक मारे गए हैं, जबकि 5 सैनिक घायल हुए हैं. ये हमला उस समय हुआ जब सेना की गाड़ी एक नियमित गश्त पर थी. स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक ये धमाका काफी शक्तिशाली था और इससे गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई
घायलों कोनजदीकी सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. हमले की ज़िम्मेदारी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन यह इलाका पहले भी कई बार उग्रवादी गतिविधियों का केंद्र रहा है.
बता दें कि 10 दिन पहले ही बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा के मारगट इलाके में शुक्रवार को बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक बड़ा हमला किया था, जिसमें पाकिस्तानी सेना के 10 जवान मारे गए थे. पिछला हमला भी IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) के जरिए सेना के काफिले को निशाना बनाकर किया गया था. यह धमाका रिमोट-नियंत्रित उपकरण से किया गया था, जिसकी पुष्टि BLA ने खुद की थी.
BLA ने चेतावनी दी थी कि आने वाले दिनों में पाकिस्तानी सेना के खिलाफ उसके हमले और तेज़ होंगे. संगठन ने कहा कि हमारी आज़ादी की लड़ाई थमेगी नहीं, और हम दुश्मन को अपनी पूरी ताक़त से निशाना बनाते रहेंगे.
L