पाकिस्तानी चैनल्स और सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट्स फिर एक्टिव, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान लगा था बैन

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया था. इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल्स और सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बैन लगाया था, लेकिन अब ये फिर से दिखाई देने लगे हैं, जिससे पता चलता है कि प्रतिबंध हटा लिए गए हैं. हालांकि, सरकार की ओर से प्रतिबंध हटाने की अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

बुधवार को कई पाकिस्तानी फिल्म और टीवी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स भारत में फिर से दिखने लगे, जिनमें सबा कमर, मावरा होकेन, अहद रज़ा मीर, हानिया आमिर, युमना ज़ैदी और दानिश तैमूर के सोशल मीडिया अकाउंट्स शामिल हैं. इन सभी अकाउंट्स को पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार द्वारा ब्लॉक किया गया था.

16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर लगाया था बैन

पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले के कुछ दिन बाद भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर बैन लगा दिया था, जिनमें Dawn News, Samaa TV, ARY News और Geo News जैसे प्रमुख नाम शामिल थे. इन चैनलों पर भारत विरोधी दुष्प्रचार, झूठी सूचनाएं और सांप्रदायिक रूप से भड़काऊ कंटेंट प्रसारित करने के आरोप थे. सूत्रों के अनुसार इन चैनलों ने भारतीय सेना, सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ झूठे और गुमराह करने वाले नैरेटिव्स फैला कर माहौल को विषाक्त करने की कोशिश की थी. इन प्रतिबंधित चैनलों के भारत में 63 मिलियन व्यूअर्स थे.

VPN के ज़रिए एक्सेस किए अकाउंट्स

पाकिस्तानी सेलेब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लगाए गए बैन के बाद भी कई भारतीय यूज़र्स ने VPN (Virtual Private Network) का सहारा लेकर अपने पसंदीदा सेलेब्स के अकाउंट्स को एक्सेस किया. इसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भी शामिल थीं, जो दिलजीत दोसांझ अभिनीत ‘सरदारजी-3’ में अपनी भूमिका के कारण भारत में फिर से चर्चा

में हैं.

Advertisements
Advertisement