Vayam Bharat

पाकिस्तानी क्रिकेटर अफरीदी ने कोच के साथ की बदतमीजी, मैनेजर्स ने भी दिया साथ, PCB ने लिया एक्शन

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ विवादों का नाता है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. कभी खराब प्रदर्शन तो कभी खिलाड़ियों में फूट के कारण पाकिस्तान टीम सुर्खियों में रही है. अब टीम के साथ एक नया विवाद जुड़ गया है. पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी पर कोचिंग स्टाफ के साथ बदतमीजी करने का गंभीर आरोप लग रहा है.

Advertisement

पाकिस्तानी मीडिया समा न्यूज की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शाहीन ने यह शर्मनाक हरकत पिछले महीने हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान की थी. इस बात की शिकायत कोच गैरी कर्स्टन और अजहर महमूद ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से की है.

साथ ही दावा किया गया है कि टीम के सीनियर मैनेजर वहाब रियाज और मैनेजर मंसूर राणा ने भी उसका साथ दिया. यानी यह दोनों शिकायत के बावजूद मामले में कुछ बोले ही नहीं. अब इन खुलासों के बाद पाकिस्तान टीम की बुरी तरह बेइज्जती हो रही है. यही कारण रहा है कि PCB ने वहाब और मंसूर को निकाल दिया है.

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान शाहीन ने गैरी कर्स्टन और सहायक कोच अजहर महमूद के साथ बुरा बर्ताव किया था. दूसरी ओर वहाब और मंसूर ने भी उन्हें गलत तरीके से गाइड किया. गैरी और अजहर ने PCB से अपनी शिकायत में खिलाड़ियों द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ लॉबिंग करने की बात भी कही है.

बता दें कि पाकिस्तान टीम का शर्मनाक प्रदर्शन पिछले साल भारत की मेजबानी में हुए वनडे वर्ल्ड कप से चला आ रहा है. तब पाकिस्तान टीम वनडे वर्ल्ड कप में भी ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी. इसके बाद PCB ने टीम में सर्जरी करते हुए शाहीन को टी20 टीम का कप्तान बनाया था.

इसके बावजूद टीम का प्रदर्शन खराब ही रहा. न्यूजीलैंड दौरे पर शाहीन की कप्तानी में भी पाकिस्तान टीम बुरी तरह पिटती दिखी. ऐसे में PCB ने फिर कार्रवाई की और शाहीन से कप्तानी छीनकर दोबारा बाबर को कमान सौंपी थी. रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया कि शाहीन PCB के इस फैसले से भी बेहद नाराज हैं.

इसी वजह से खिलाड़ियों में विवाद भी हुआ. पाकिस्तान टीम में फूट पड़ने और खिलाड़ियों की लॉबिंग करने वाली बात गैरी कर्स्टन पहले भी कह चुके हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद गैरी ने यह बात कही थी. 2011 में भारत को वनडे वर्ल्ड कप में चैम्पियन बनाने वाले गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तानी टीम को लताड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.

पाकिस्तान ‘जंग’ समाचार पत्र की वेबसाइट ने कर्स्टन के हवाले से कहा था, ‘पाकिस्तान की टीम में कोई एकता नहीं है. वे इसे एक टीम कहते हैं, लेकिन यह एक टीम नहीं है. खिलाड़ी एक-दूसरे का समर्थन नहीं कर रहे हैं. हर कोई अलग-अलग है. मैंने कई टीमों के साथ काम किया है, लेकिन मैंने ऐसी टीम कभी नहीं देखी.’

Advertisements