चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बीसीसीई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है. जब से भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने जैसे ही इस टूर्नामेंट को लेकर अपना फैसला सुनाया है, क्रिकेट की दुनिया में बवाल मचा हुआ है. बीसीसीआई के फैसले पर पूरे पाकिस्तान में हंगामा है. वहीं इस खबर को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद ने तो सारी हदें पार कर दी और गाल-गलौज पर उतर आए हैं. उन्होंने सरेआम सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है.
Bhai kuch log india say mujhe galiya dey rahe ha tou bhai jo bolna ha boltey raho tumhara BCCI ghatiya,ganda,jhoota or top ka doghla cricket board ha tum log par trust karney say behtar ha main kisi donkey par trust karlon ga
— Tanveer Says (@ImTanveerA) November 11, 2024
तनवीर अहमद ने क्या कहा?
तनवीर अहमद भारत के पाकिस्तान नहीं जाने को लेकर पिछले कुछ दिनों से भड़के हुए हैं और बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा ‘बीसीसीआई ये चूड़ियां अपने दोनों हाथों में पहन लो.’ वह इतना तक ही नहीं रुके उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के लिए झूठा, घटिया, गंदा, बदमाश और दोगला जैसे आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया.
Meri logon say request ha BCCI par trust karney say acha ha is gadhey par trust karlaina ye bhi shayad apko dokha na day pic.twitter.com/2KGp5k6DMc
— Tanveer Says (@ImTanveerA) November 11, 2024
तनवीर ने आगे कहा कि बीसीसीआई पर विश्वास करने से अच्छा है कि किसी गधे पर विश्वास पर कर लें वो भी धोखा नहीं देगा. उन्होंने पाकिस्तानी मीडिया से भारतीय मीडिया के लोगों को नहीं बुलाने की अपील की.
Meri request ha pakistan kay media walon say ye india k media walon ko apney channels par lena band karo ye log bhi sab doghley hain jhootey hain
— Tanveer Says (@ImTanveerA) November 11, 2024
आईसीसी की बातचीत जारी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई के फैसले के बाद भारत से किसी भी टूर्नामेंट में नहीं खेलने और मेजबानी छीने जाने पर चैंपियंस ट्रॉफी से नाम वापस लेने की धमकी दी थी. इतना ही नहीं पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार 12 नवंबर को आईसीसी को एक ईमेल किया, जिसमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से टीम इंडिया को नहीं भेजने की पुख्ता वजहों बताए जाने की मांग की है. वहीं आईसीसी लगातार सभी टीमों से बातचीत कर रही है और टूर्नामेंट के शेड्यूल को लेकर चर्चा जारी है. वहीं कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया है कि आईसीसी ने बैकअप के तहत साउथ अफ्रीका में टूर्नामेंट आयोजित करने की योजना बनाई है.
BCCI ye chorian apney dono hathon main pehan lo pic.twitter.com/NpdcR1CfSi
— Tanveer Says (@ImTanveerA) November 10, 2024