भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बाद शनिवार को सीजफायर हो चुका है. इस सीजफायर को लेकर दोनों देशों के बीच सहमति बनी, जिसके बाद में ऐलान किया गया. हालांकि इसके बाद भी जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया. यही कारण है कि तनाव अभी भी बना हुआ है. सीजफायर से पहले पाकिस्तानी हमले में 2 सुरक्षा अधिकारियों और 5 अन्य लोगों की मौत हो गई. इस बारे में जम्मू कश्मीर प्रशासन की तरफ से जानकारी दी गई. पाकिस्तानी हमले में 2 दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल भी हुए हैं .
जम्मू शहर और अन्य इलाकों में 10 मई की सुबह करीब 5 बजे पाकिस्तान की तरफ से कई हमले किए गए. इसके साथ ही LoC पर जमकर फायरिंग हुई. पाकिस्तानी हमले के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया और घायलों को अस्पताल भेजा गया. पाक ने ड्रोन के जरिए रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया था.