जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी गोलीबारी, 2 सैनिक शहीद, 5 नागरिकों की दर्दनाक मौत..

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बाद शनिवार को सीजफायर हो चुका है. इस सीजफायर को लेकर दोनों देशों के बीच सहमति बनी, जिसके बाद में ऐलान किया गया. हालांकि इसके बाद भी जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया. यही कारण है कि तनाव अभी भी बना हुआ है. सीजफायर से पहले पाकिस्तानी हमले में 2 सुरक्षा अधिकारियों और 5 अन्य लोगों की मौत हो गई. इस बारे में जम्मू कश्मीर प्रशासन की तरफ से जानकारी दी गई. पाकिस्तानी हमले में 2 दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल भी हुए हैं .

Advertisement

जम्मू शहर और अन्य इलाकों में 10 मई की सुबह करीब 5 बजे पाकिस्तान की तरफ से कई हमले किए गए. इसके साथ ही LoC पर जमकर फायरिंग हुई. पाकिस्तानी हमले के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया और घायलों को अस्पताल भेजा गया. पाक ने ड्रोन के जरिए रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया था.

पाकिस्तानी हमले में इन लोगों की गई जान

जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों ने बताया कि राजौरी के एडिशनल जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा और उनके दो कर्मचारी राजौरी शहर में उनके आधिकारिक आवास पर तोप के गोले से हुए हमले से गंभीर रूप से घायल हो गए. हमले के बाद थापा को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. इसके अलावा मोहम्मद इम्तियाज, राजौरी शहर के एक औद्योगिक क्षेत्र के पास गोलाबारी में दो और लोग – दो वर्षीय आयशा नूर और मोहम्मद शोहिब (35) की मौत हो गई .पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर के कंघरा-गलहुट्टा गांव में मोर्टार शेल के उनके घर पर गिरने से 55 वर्षीय राशिदा बी की मौत हो गई. जम्मू के बाहरी इलाके बंटालाब के खेरी केरन गांव में गोलाबारी में जाकिर हुसैन (45) की मौत हो गई और एक लड़की समेत दो अन्य घायल हो गए.

सीजफायर के बाद भी फायरिंग

भारत और पाकिस्तान युद्ध विराम पर सहमत हो गए हैं. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने घोषणा की कि दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों ने शनिवार शाम पांच बजे से जमीन, हवा और समुद्र पर सभी गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने का फैसला किया था. भारत-पाकिस्तान के बीच 10 मई शाम 5 बजे सीजफायर हो गया. इसके बाद भी कई इलाकों में गोलीबारी देखने को मिली है. तो वहीं दूसरी तरफ सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है. सीजफायर के बाद अभी जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बाजार बंद हैं और भारी फोर्स तैनात है.

Advertisements