भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच भारत सरकार ने पाकिस्तानी विमानों और सैन्य उड़ानों पर अपने हवाई क्षेत्र (एयरस्पेस) में बैन को 23 जून तक बढ़ा दिया है. यह फैसला पिछले महीने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लिया गया था, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी.
शुक्रवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय के निर्देश पर यह नया NOTAM (Notice to Airmen/Air Missions) जारी किया गया. इसके अनुसार, पाकिस्तान की किसी भी एयरलाइन द्वारा संचालित, स्वामित्व वाली या लीज पर ली गई उड़ानों को भारत के एयरस्पेस में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसमें सैन्य विमान भी शामिल हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पाकिस्तान ने बढ़ाया था बैन
यह कदम ऐसे समय पर आया है जब दो दिन पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि पाकिस्तान ने भी भारतीय विमानों के लिए अपने एयरस्पेस की बंदी को एक महीने और बढ़ा दिया है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने पहली बार 23 अप्रैल को भारतीय विमानों के लिए एयरस्पेस बंद किया था, जो पहलगाम हमले के ठीक अगले दिन था. यह हमला लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकियों द्वारा अंजाम दिया गया था
क्या कहते हैं नियम
अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) के नियमों के अनुसार, एयरस्पेस प्रतिबंध अधिकतम एक महीने के लिए ही लगाया जा सकता है, जिसके बाद उसे फिर से रिन्यू करना होता है. भारत ने इसके जवाब में मई की शुरुआत में ही पाकिस्तान के विमानों को लेकर NOTAM जारी किया था, जिसमें पाकिस्तानी पंजीकृत, संचालित या किराए पर लिए गए सभी विमानों पर प्रतिबंध लगाया गया, चाहे वह वाणिज्यिक हों या सैन्य.
भारत का यह फैसला स्पष्ट संकेत है कि जब तक सीमा पार आतंकवाद बंद नहीं होता, तब तक सामान्य कूटनीतिक या हवाई संपर्क भी संभव नहीं है.