हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित माउंट बंजारा कॉलोनी में एक बड़ा मामला सामने आया है. आरोप है कि पाकिस्तानी नागरिक फहद ने एक महिला को धर्म परिवर्तन कर शादी करने के बाद धोखा दिया. फहद हाईटेक सिटी की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था, जहां उसकी मुलाकात कीर्ति नाम की महिला से हुई.
बताया जा रहा है कि 2016 में फहद ने कीर्ति को इस्लाम धर्म अपनाने के लिए राजी किया और उससे शादी कर ली. शादी के बाद कीर्ति का नाम बदलकर दोहा फातिमा कर दिया गया. दोनों हैदराबाद में साथ रहने लगे.
पाकिस्तानी नागरिक ने धोखा देकर की शादी
लेकिन कुछ समय बाद कीर्ति को पता चला कि फहद का उसी कंपनी की एक अन्य महिला के साथ संबंध है. एक दिन कीर्ति ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया और इसकी जानकारी पुलिस को दे दी. पुलिस ने फहद और संबंधित महिला को हिरासत में ले लिया.
कीर्ति का आरोप है कि फहद 1998 में पाकिस्तान से भारत आया था और हैदराबाद में बस गया. वह पासपोर्ट रिन्यूअल के लिए अक्सर कमिश्नर ऑफिस जाता था, लेकिन इस बारे में उसने कभी उसे जानकारी नहीं दी.
आरोपी 998 में पाकिस्तान से भारत आया था
कीर्ति का कहना है कि उसने न केवल उसे धर्म बदलने और शादी करने के लिए मजबूर किया, बल्कि विश्वासघात करते हुए दूसरी महिला से संबंध भी बनाए, कीर्ति ने मामले में न्याय की मांग की है. पुलिस जांच में जुटी है.