अजनाला सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे पाकिस्तानी रेंजर्स, ऑपरेशन सिंदूर के तहत BSF ने संभाला मोर्चा तो भाग खड़े हुए PAK के जवान

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाई पाकिस्तानी सेना ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कई जगहों पर फायरिंग कर गोलाबारी की है, जिसका भारतीय सेना और बीएसएफ ने मुंह तोड़ जवाब दिया. 9-10 मई की रात को पाकिस्तान ने पंजाब के अजनाला सेक्टर से घुसपैठ की एक सुनियोजित कोशिश की, जिसे बीएसएफ ने नाकाम कर दिया. हालांकि, दोनों देशों के बीच सीजफायर समझौता हो चुका है. ग्राउंड जीरो पर हालातों का जायजा लेने अजनाला सीमा चौकी पर पहुंची, जहां पाकिस्तानी रेंजर्स ने सबसे ज्यादा हमले किए.

Advertisement

बीएसएफ के जवानों ने बताया कि 9-10 मई की रात को पाकिस्तानी रेंजर्स ने अंधेरे का फायदा उठाकर भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की. पाकिस्तानी रेंजर्स ने भारतीय सीमा में दाखिल होने के लिए गोलीबारी का सहारा लिया, ताकि वह भ्रम पैदा कर सके कि आतंकवादी भारतीय सीमा में प्रवेश कर सकें. लेकिन बीएसएफ के जांबाजों ने पाकिस्तान की इस साजिश को पूरी तरह से नाकाम कर दिया. ऑपरेशन सिंदूर के तहत बीएसएफ ने न केवल घुसपैठ को रोका, बल्कि पाकिस्तानी चौकियों को भी भारी नुकसान पहुंचाया. बीएसएफ की इस कार्रवाई ने पूरे देश में गर्व की भावना जगाई है. ये भारत की सैन्य ताकत और अडिग संकल्प का प्रतीक बन गया है जो किसी भी आक्रामकता का मुंह तोड़ जवाब देने में सक्षम है.

पाकिस्तान की मिसाइल हमला भी किया नाकाम

बीएसएफ के जवानों ने बताया कि स्थिति तब और गंभीर हो गई जब पाकिस्तान ने कथित तौर पर सीमा पार मिसाइलों का एक सिलसिला दागा, जिसका मकसद तनाव को और बढ़ाना था. लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने तुरंत सक्रिय होकर इन मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया. इस कार्रवाई से भारतीय क्षेत्र में कोई नुकसान या हताहत नहीं हुई. बीएसएफ ने नष्ट की गई मिसाइलों के मलबे को प्रदर्शित किया जो पाकिस्तान की नाकाम आक्रामकता और भारत की रक्षा तैयारियों का ठोस सबूत है.

सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों और महिला सैनिकों ने इस घटना के बारे में बात करते हुए अपनी निडरता और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति समर्पण को दर्शाया. एक जवान ने कहा, ‘हमारी ड्यूटी देश की रक्षा करना है और हम हर कीमत पर इसे निभाएंगे. पाकिस्तान की कोई भी साजिश हमारी सतर्कता को भेद नहीं सकती.’

अजनाला चौकी पर तैनात एक महिला सैनिक ने बताया, ‘9-10 मई की रात जब पाकिस्तान ने हमला किया, हमने तुरंत जवाबी कार्रवाई शुरू की. हमारी एकजुटता और प्रशिक्षण ने उनकी योजना को ध्वस्त कर दिया.’

Advertisements