Vayam Bharat

भरूच से पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, पाकिस्तान को से रहा था वायुसेना की मिसाइल और ड्रोन से जुड़ी जानकारियां

गांधीनगर CID क्राइम ब्रांच ने भरूच जिले के अंकलेश्वर से प्रवीण मिश्रा नाम के एक पाकिस्तानी ISI एजेंट को गिरफ्तार किया है. इस पर पाकिस्तानी एजेंसियों को भारतीय सुरक्षा बलों के इस्तेमाल की जाने वाले मिसाइल और ड्रोन तकनीक के बारे में अहम जानकारियां देने का आरोप है. आरोपी से पूछताछ जारी है.

Advertisement

जांच में पता चला है कि प्रवीण मिश्रा को पाकिस्तानी एजेंसियों ने सोशल मीडिया के जरिए हनीट्रैप किया था. CID क्राइम ब्रांच पिछले एक महीने से इस मामले की जांच कर रही थी. प्रवीण इस्लामाबाद और कराची स्थित पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों और सेना के आकाओं तक सूचनाएं पहुंचा रहा था. जानकारी फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के जरिए भेजता था.

प्रवीण अंकलेश्वर GIDC की एक फैक्ट्री में काम करता था और एयरफोर्स से जानकारियां और तस्वीरें जुटाकर पाकिस्तान पहुंचाता था. इंडियन एयरफोर्स से जुड़ी अहम और गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान को देने के मामले पर कई दिनों से CID नजर बनाए हुए थी.

पिछले सप्ताह भी गुजरात एटीएस ने जामनगर से एक शख्स को गिरफ्तार किया था. इस पर भी मिलिट्री इंटेलिजेंस पाकिस्तान तक पहुंचाने का आरोप था. गिरफ्तार मोहम्मद सकलेन ने गुजरात से सिम खरीदकर उस नंबर पर वॉट्स एप एक्टिवेट किया था, जो पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहा था.

इस नंबर से भारतीय सेना के जवानों के व्हाट्स एप पर वायरस का लिंक भेज उसे हैक कर लेता था और फिर फोन से सारा डाटा निकाल लेता था.

Advertisements