राजस्थान इंटेलिजेंस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जैसलमेर के जीरो आरडी मोहनगढ़ क्षेत्र से पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे पठान खान (40) को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है. पठान खान पर भारत की सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण जानकारियां और आर्मी से जुड़ी वीडियो व फोटो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को भेजने के गंभीर आरोप हैं.
पठान खान लंबे समय से पाक एजेंसी के लिए काम कर रहा था. एक महीने पहले भी उसे संदेह के आधार पर डिटेन किया गया था. इस दौरान पूछताछ में उसकी गतिविधियां संदिग्ध पाई गई थीं. इसके बाद उसे सेंट्रल इन्वेस्टीगेशन सेंटर जयपुर लाकर पूछताछ की गई, जिसमें खुलासा हुआ कि वह ISI के हैंडलर के निर्देश पर भारत की गोपनीय जानकारियां साझा कर रहा था.
जैसलमेर से पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस
2019 में पठान खान पाकिस्तान गया था और वहां उसके कई रिश्तेदार रहते हैं. जांच एजेंसियों को शक है कि उसी दौरान उसका संपर्क पाक खुफिया एजेंसी से हुआ था. अब ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट के तहत जयपुर में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
संवेदनशील इलाकों की तस्वीरें और वीडियो ISI को भेजे
सूत्रों के अनुसार पठान खान ने सेना के कुछ संवेदनशील इलाकों की तस्वीरें और वीडियो पाकिस्तान भेजे थे. पूछताछ में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. बता दें, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध का संकट मंडरा रहा है.