हॉकी वर्ल्ड कप के लिए भारत आएगी पाकिस्तानी टीम, एशिया कप विवाद के बाद बड़ा ऐलान

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ समय से काफी तनावपूर्ण माहौल है. हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले में 26 नागरिकों की जान गई थी. इस घटना के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सैन्य कार्रवाई की थी. इन सब का असर खेल के मैदान पर भी बड़ा है. हाल ही में पाकिस्तान की टीम ने हॉकी एशिया कप के लिए भारत ना आने का फैसला किया था. लेकिन FIH जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप से पहले एक बड़ा अपडेट सामने आया है.

भारत आएगी पाकिस्तानी टीम

हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने ऐलान किया है कि पाकिस्तान ने इस साल के अंत में भारत में आयोजित होने वाले FIH जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है. FIH जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप हॉकी की दुनिया में एक प्रतिष्ठित आयोजन है, जिसमें दुनिया भर की अंडर-21 टीमें हिस्सा लेती हैं. यह टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों को इंटरनेशनल लेवल पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देता है और भविष्य के सितारों को उभरने का मौका प्रदान करता है. भारत, जो हॉकी में अपनी विरासत के लिए जाना जाता है, इस बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा.

FIH जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन इस साल 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक चेन्नई और मदुरै में किया जाएगा, जिसमें कुल 24 टीमें हिस्सा लेंगी. भारत को पूल बी में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, चिली और स्विट्जरलैंड के साथ रखा गया है. जर्मनी मौजूदा जूनियर पुरुष वर्ल्ड चैंपियन है जिसने 2023 चरण के फाइनल में फ्रांस को 2-1 से हराकर रिकॉर्ड सातवां खिताब जीता था.

Advertisements
Advertisement