सऊदी और UAE की नाक में दम कर रहे पाकिस्तानी, गल्फ देश जाकर मांग रहे भीख; महिलाओं के साथ…
By Vayam Bharat
Published on July 31, 2024
पाकिस्तान हमेशा से खुद को मिडिल ईस्ट में अमीर मुस्लिम देशों का सबसे करीबी दिखाने की जद्दोजहद में लगा रहता है, लेकिन इन देशों की नजर में पाकिस्तान क्या है यह जानकारी सबको हैरान कर देगी. यूनाइटेड अरब अमीरात और सऊदी अरब जैसे देश पाकिस्तान को भिखारी का देश समझने लगे हैं.
मिडिल ईस्ट के देशों के लिए पाकिस्तानी लोग मुसीबत बन चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कई गल्फ देशों ने पाकिस्तानी प्रवासियों को लेकर चिंता जताई. ये जानकारी प्रवासी पाकिस्तानियों पर सीनेट की स्थाई समिति के दौरान पता चली. पाकिस्तानी प्रवासियों के सचिव डॉ अरशद ने इस बात की जानकारी दी कि सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कतर और कुवैत ने प्रवासी पाकिस्तानियों को लेकर आपत्ति जताई है.
सीनेट की स्थाई समिति ने पिछले साल 2023 में इस बात का खुलासा किया था कि भिखारी सबसे ज्यादा पाकिस्तान छोड़कर विदेश जा रहे हैं. जियारत का नाम लेकर यह लोग इराक और सऊदी अरब जाते हैं. जानकारी में यह भी बताया गया कि यह लोग उमरा वीजा पर जाते हैं और खाड़ी देश में भीख मांगते हैं. सऊदी अरब में गिरफ्तार किए गए भिखारियों में 90% पाकिस्तानी थे.
हाल ही में पाकिस्तानियों को लेकर कुछ और मामले भी सामने आए हैं, जिसने यूएई की चिंता बढ़ा दी है. दुबई में कई ऐसे पाकिस्तानियों को पकड़ा गया है जो वहां की स्थानीय महिलाओं के वीडियो बनाते नजर आए. डॉ अरशद के मुताबिक हर साल 8 लाख पाकिस्तान विदेश जाते हैं इनमें से दो से तीन लाख वापस भी आ जाते हैं, लेकिन इन 8 लाख पाकिस्तानियों में 96 फीसदी लोग मुस्लिम देशों में जाते हैं.
पाकिस्तानियों की हरकतें इस कदर बढ़ गई है कि गल्फ देश अब इसे मुंह मोड़ने लगे हैं. पाकिस्तानियों को कम और बांग्लादेशियों को नौकरियां ज्यादा मिल रही है. यूनाइटेड अरब अमीरात का कहना है कि देश में हो रहे अपराधों में 50 फीसदी मामले ऐसे हैं, जिसमें पाकिस्तानी शामिल है.