पाकिस्तान की निकली हेकड़ी, पाक पीएम शहबाज बोले- भारत से बातचीत के लिए तैयार

युद्ध की गीदड़भभकी देने वाला कंगाल पाकिस्तान आखिरकार होश में आ गया. पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के साथ शांति पर बातचीत की पेशकश की है. तेहरान से दिए गए इस बयान में उन्होंने कश्मीर, आतंकवाद, पानी और व्यापार जैसे अहम मुद्दों पर बात करने की इच्छा जताई.

Advertisement1

अपनी नापाक हरकतों से बाज ना आने वाले शहबाज ने इस शांति संदेश के साथ ही ये भी कहा कि अगर भारत ने आक्रामक रुख अपनाया तो पाकिस्तान जवाब देने में देर नहीं करेगा. शहबाज का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान हाल ही में भारत से बुरी तरह पीटा जा चुका है.

ईरान के साथ जॉइंट पीसी में बोले शहबाज

शहबाज शरीफ ने यह बयान ईरान के दौरे के दौरान तेहरान में दिया. तुर्किए से तेहरान पहुंचे शहबाज ने वहां संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम भारत के साथ कश्मीर, पानी, आतंकवाद और व्यापार जैसे मसलों पर बातचीत के लिए तैयार हैं. हम पड़ोसी हैं और शांति हमारी प्राथमिकता है.’ शरीफ ने इस दौरान ये भी कहा कि अगर भारत हमला करता है, तो हम जवाब देने के लिए तैयार हैं. अगर भारत हमारी शांति की पेशकश को मानेगा, तो हम ईमानदारी से बातचीत के लिए तैयार हैं. हालांकि इस ऑपरेशन सिंदूर और भारत की जवाबी कार्रवाई से डरे पाकिस्तान के पास भारत से रहम की भीख मांगने के सिवा कोई दूसरा ऑप्शन भी नहीं बचा था.

भारत ने पहले ही सब साफ कर दिया था

भारत ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान से किसी भी तरह की वार्ता केवल आतंकवाद और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) की वापसी पर ही होगी. हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले और इसके बाद भारत की ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई जवाबी कार्रवाई ने दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा दिया था.

ऐसे बैकफुट पर आया पाकिस्तान

पहलगाम हमले के बाद से ही भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. पहलगाम के बाद से ही भारत ने पाक पर कई कड़ी कार्रवाई की थी. फिर चाहे वो सिंधु जल की संधि को खत्म करना हो या फिर पाक के लोगों को तुरंत भारत से वापसी करने का आदेश. इस कूटनीतिक स्ट्राइक के बाद से ही पाक की हालत खराब हो गई थी. वहीं, इसके बाद जब तक पाक खुद को संभालता तब तक भारत ने ऑपरेशन सिंदूर मिशन के तहर पाक में आंतिकयों की पाठशाला चला रहे कई आतंकी संगठनों पर कार्रवाई कर उनको तबाह कर दिया.

जब बौखला गया पाकिस्तान…

इसके बाद पाकिस्तान बौखला गया और भारत पर तुर्किए ड्रोन से हमला करना शुरू कर दिया. वहीं भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने भी अपनी ताकत को दिखाते हुए सभी ड्रोन को हवा में ही मार गिराया. इसके बाद पाकिस्तान तुरंत कई बड़े देशों के दर पर जाकर सीजफायर कराने की गुहार लगाने लगा. इसी बीच ट्रंप ने दोनों देशों के बीच सीजफायर का ऐलान कर दिया. हालांकि बाद में ट्रंप ने खुद माना कि उन्होंने दोनों देशों के बीच सीजफायर नहीं कराया. भारत सरकार ने भी कहा कि सीजफायर दोनों देशों के डीसीएमओ ने आपस में बात करके सीजफायर का फैसला लिया.

ईरान और तुर्किए क्यों गए शहबाज?

ऑपरेशन सिंदूर में मिली करारी शिकस्त और हुए भारी नुकसान के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अपने चार खास मुस्लिम देशों के पास अपना रोना लेकर पहुंचे. रविवार को तुर्किए से उन्होंने अपने दौरे की शुरुआत की थी. दो दिन यहां रहने के बाद वह ईरान गए. यहीं से उन्होंने भारत से शांति पर बातचीत की भीख मांगी. इसके बाद पाक पीएम अजरबैजान और ताजिकिस्तान भी जाएंगे. माना जा रहा है तुर्किए और ईरान से शहबाज जो उम्मीद लेकर गए थे, वो पूरी नहीं हो पाई. इसीलिए शहबाज डरकर भारत से शांति की भीख मांगने पर मजबूर हो गए.

Advertisements
Advertisement