पाकिस्तान क्रिकेट में उथल-पुथल मची हुई है. टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पारी और 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इस शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अब नई सेलेक्शन कमेटी का ऐलान कर दिया गया है. चौंकाने वाली बात है कि इस सेलेक्शन कमेटी में एक अंपायर हो भी शामिल किया गया है.
PCB ने किया नई सेलेक्शन समेटी का ऐलान
वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पाकिस्तान टीम में इस्तीफे का दौर चल रहा है. हाल ही में मोहम्मद यूसुफ ने सेलेक्शन कमेटी छोड़ने का फैसला किया है. उस समय पीसीबी ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया था. ऐसे में अब इंग्लैंड के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद उन्होंने सेलेक्शन कमेटी में कई बड़े बदलाव किए हैं. अब नई सेलेक्शन कमेटी में अलीम डार, आकिब जावेद, असद शफीक, अजहर अली और हसन चीमा को शामिल किया गया है.
असद शफीक और हसन चीमा पहले भी सेलेक्शन कमेटी में शामिल थे. अब अलीम डार, आकिब जावेद और अजहर अली को इस कमेटी में जगह मिली है. अलीम डार पूर्व आईसीसी एलीट अंपायर हैं. उन्होंने लगभग 19 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट में अंपायरिंग की थी. वहीं, अलीम डार ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान किया था.
400 से ज्यादा मैचों का बने हिस्सा
अलीम डार ने रिकॉर्ड 435 इंटरनेशनल पुरुष मुकाबलों में अंपायर की भूमिका को अदा की थी. वहीं, अपने अंपायरिंग करियर के दौरान अलीम डार ने 3 बार डेविड शेफर्ड ट्रॉफी को अपने नाम किया था. वह 2007 और 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में भी अंपायर थे. बता दें, अलीम डार पाकिस्तान के लिए घरेलू क्रिकेट भी खेल चुके हैं. डार ने 1986-98 तक 17 फर्स्ट क्लास मैच और 18 लिस्ट ए मैच खेले थे. इसके बाद उन्होंने अंपायरिंग में अपना करियर बनाया था.
खराब दौर से गुजर रहा पाकिस्तान क्रिकेट
पाकिस्तान क्रिकेट के लिए पिछले कुछ साल काफी खराब रहे हैं. टीम लगातार बड़े टूर्नामेंट्स में फ्लॉप हो रही है. अब पाकिस्तान की टीम को घरेलू मैचों में भी जीत नसीब नहीं हो रही है. पाकिस्तान ने 1341 दिन से अपने घर पर कोई भी टेस्ट मैच नहीं जीता है. वहीं, 2023 वनडे वर्ल्ड कप और 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भी वह ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं, लेकिन उनके खेल में कोई बदलाव नहीं आया है.